गणित में औसत (Average) अध्याय के महत्वपूर्ण नोट्स: Average in Hindi


दोस्तों मै आज आप से Average (औसत) अध्याय का हस्तलिखित) नोट्स का पीडीऍफ़ भाषा हिन्दी में साझा करूँगा, इनकी सहायता से औसत अध्याय के सभी तथ्यों को सरल उदाहरण के साथ समझ सकते हैं. SSC एवं इसके समकक्ष अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगा. SSC या समकक्ष किसी भी प्रतियोगी परीक्षा कर रहे हों तो गणित के इम्पोर्टेन्ट विषय ‘औसत’ के सभी तथ्यों को ध्यानपूर्वक पढें क्योंकि प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से यह पाठ बहुत अधिक इम्पोर्टेन्ट रहता है हर एग्जाम में १०२ प्रश्न पूछे ही जाते हैं. औसत का पीडीऍफ़ फाइल Download Button नीचे दिया गया है,जहाँ से आप औसत टॉपिक के सम्पूर्ण नोट्स डाउनलोड कर सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post