भारत के विभिन्न प्रमुख राज्यों में स्थित हाईकोर्ट के नाम याद रखने की सरल ट्रिक


मित्रों आज हम आपको भारत के विभिन्न प्रमुख राज्यों में स्थित हाईकोर्ट के नाम याद रखने की सरल ट्रिक बताएंगे, जिससे आप हाईकोर्ट कहाँ स्थित हैं आसानी से याद कर सकते हैं-


ट्रिक- ''इक अजनवी जाए'' 

ट्रिक व्याख्या :-


  • इ- इलाहबाद (उत्तर प्रदेश)
  • क- कटक (उड़ीसा)
  • अ-अहमदाबाद (गुजरात)
  • ज-जबलपुर (मध्य प्रदेश)
  • न-नैनीताल (उत्तराखंड)
  • वी-बिलासपुर(छतीसगढ़)
  • जा-जोधपुर (राज्यस्थान)
  • ए- एरनाकुलम (केरल)







Comments