सामान्य ज्ञान ट्रिक: G-20 के सदस्य देशों के नाम याद करने की आसान ट्रिक

आज हम आपको एक ऐसी आसान सामान्य ज्ञान ट्रिक बताने जा रहे हक़ीन। जिसकी सहायता से आप G-20 के सदस्य देशों के नाम आसानी से याद कर सकते हैं। यह परीक्षा के बहुत ही उपयोगी हैं।

ट्रिक:- "GURUJI (गुरुजी) SITA (सीता) अब FCI में जॉब करती है. "

G-- Germany

U-- USA

R-- Russia

U-- UK

J-- Japan

I-- India

S-- South Africa

नोट- इस ट्रिक में केवल GURUJI और SITA का प्रयोग करना है। गुरुजी के सभी अक्षर और सीता का केवल S का ही प्रयोग करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post