हिंदी व्याकरण: 'मुहावरा' पर हस्तलिखित अतिमहत्वपूर्ण नोट्स


हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब और कैसी चल रही है एग्जाम की तैयारियां, आज हम आपसे हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण टॉपिक मुहावरे पर अति महत्वपूर्ण नोट्स साझा करने जा रहे हैं. इन नोट्स  में अब तक परीक्षाओं में पूछे गए मुहावरों को शामिल किया गया है जो कि आगामी परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है, इन्हें आप नीचेदिए गए लिंक की सहायता से पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं, चलिए शुरू करते हैं

मुहावरे: कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर एक विशेष अर्थ प्रकट करें.

मुहावरों की विशेषताएं 

  • मुहावरा भाषा में चमत्कार उत्पन्न करता  है.
  • मुहावरा छोटा होता है.
  • मुहावरा वाक्य नहीं होते है.


About PDF
Name: मुहावरे
type: pdf
Quality: Fine

Previous Post Next Post