• 16.5.20

    Agriculture General Knowledge Questions Answer: कृषि पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग-1 pdf में करें डाउनलोड

    हेल्लो दोस्तों आज हम आपके के लिए बहुत  कृषि सामान्य ज्ञान के सवालों का संग्रह लेकर आये है. जोकि आगामी परीक्षा की को देखते हुए तैयार किया गया है. जिसे आप pdf फाइल में आसानी से डाउनलोड भी कर सकेंगे.

     कृषि पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग-1


    भारत की कृषि सबसे अधिक किस पर निर्भर होती है?
    Ans. वर्षा पर


    नगदी की फसल कौन-कौन सी हैं?Ans. चावल, गन्ना


    हरित क्रांति का प्रमुख उद्देश्य क्या थाAns. खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाना


    किस राज्य को ‘भारत का धान्य भंडार’ कहा जाता हैAns. पंजाब


    नीलगिरि के पहाड़ी क्षेत्रों में कौन-सी फसल उगाई जाती है
    Ans. कॉफी

    किस फसल की कटाई व बुवाई में सबसे अधिक समय लगता हैAns. गन्ना

    दुग्ध उत्पादन में श्वेत क्रांति लाने का श्रेय किसे जाता है
    Ans. डॉ. वर्गीज कुरियन

    दुग्ध उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है
    Ans. प्रथम


    भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा की जाती है
    Ans. दार्जिलिंग

    इसी तरह के अन्य कृषि से जुड़े प्रश्न व उनके उत्तर पढने के लिए pdf फाइल को नीचे लिंक से करें डाउनलोड 

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies