• Subject wise Online Test/Quiz

    11.10.20

    11 अक्टूबर 2020, करेंट अफेयर्स

                     11 अक्टूबर 2020, करेंट अफेयर्स

    गरीबी और साझा समृद्धि रिपोर्ट 2020
    1. यह विश्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली द्विवार्षिक रिपोर्ट है।
    2. इस रिपोर्ट के अनुसार 20 वर्ष बाद पहली बार वर्ष 2020 में ऐसा होगा कि गरीबी बढ़ेगी जिसका कारण वैश्विक कोरोना महामारी है।
    3. कोविड-19 महामारी के कारण विश्व मे वर्ष 2021 तक लगभग 15 करोड लोग चरम गरीबी के शिकार हो जाएंगे।
    4. इसके अतिरिक्त वर्ष 2030 तक गरीबी को समाप्त करने का लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाएगा।
    रूद्रम-1
    1. यह भारत की पहली एंटी रेडिएशन मिसाइल है जिसका हाल ही में सुखोई-30 से सफल परीक्षण किया गया,इसे डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है।
    2. इस मिसाइल की सहायता से दुश्मन के रडार,सर्विलांस,जैमर्स,रेडियो और कम्युनिकेशन सिस्टम को आसानी से ध्वस्त किया जा सकता है।

    मिंटी अग्रवाल
    1. स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को "युद्ध सेवा मेडल" प्रदान किया गया है यह मेडल प्राप्त करने वाली वह देश की पहली महिला हैं।
    2. बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय इन्होंने अभिनंदन की मदद करने के साथ ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
    3. मूल रूप से मिंटी अग्रवाल बुंदेलखंड के हमीरपुर की रहने वाली है।

    जगन्ना विद्या कनुका योजना
    1. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा यह योजना लांच की गई है।
    2. इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को एक स्कूल किट प्रदान की जाएगी इस स्कूल किट में पाठ्य पुस्तकें, नोटबुक स्कूल बैग, ड्रेस तथा जूते आदि सभी सामान उपलब्ध रहेंगे।

    रुस्तम-2
    1. रुस्तम 2 एक निगरानी ड्रोन है जिसका डीआरडीओ द्वारा कर्नाटक के चित्रदुर्ग में सफल परीक्षण किया गया।
    2. रुस्तम ड्रोन को इजरायल के हेरॉन ड्रोन के आधार पर विकसित किया गया है।

    नोट:- वर्तमान में भारत इजरायल से हेरॉन ड्रोन का आयात करता है।

    मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना
    1. योजना उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेरोजगार प्रवासियों के लिए लांच की है।
    2. इस योजना के तहत प्रदेश भर के 10000 युवाओं,कृषकों और उद्यमियों को 25-25 किलोवाट की सोलर पर योजनाएं आवंटित की जाएंगी।

    के.के.ऊषा
    1. के.के.ऊषा केरल की दूसरी महिला मुख्य न्यायाधीश थी जिनका हाल ही में निधन हो गया।
    2. वह पहली महिला थी जो बार से हाई कोर्ट न्यायपालिका में शामिल हुई तथा मुख्य न्यायाधीश बनीं।

    💐👍 साथियों अगर आपको डेली करंट अफेयर्स के नोट्स पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें👍

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies