• 6.2.22

    SUPER TET 2022: सुपर टेट की पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके ‘विज्ञान’ के 10 सवालों को हल करके, चेक करें अपना स्कोर


     Super TET Science Previous Year Question: UPTET परीक्षा की समाप्ति के साथ ही उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा यानी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, प्रदेश में चुनावी माहौल के चलते सरकार द्वारा 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का ऐलान पहले किया जा चुका है, लेकिन आचार संहिता लागू होने के चलते भर्ती प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के पश्चात ही शुरू होगी, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए,यहां हम पिछली सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा चुके विज्ञान के कुछ 10 सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ने से आप आने वाली सुपर टेट परीक्षा की तैयारी और बेहतर तरीके से कर सकते हैं, इसलिए इन सवालों को एक बार जरुर पढ़े.


    सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो सुपर टेट विगत वर्षों की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं– Super TET Exam 2022
    Science Previous Year Question
    Q.1 खाने का नमक किससे बनता है ?

    (a) कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से

    (b) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से

    (c) कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से

    (d) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से

    Ans – (b)


    Q.2 यदि किसी पिंड की गतिज ऊर्जा अपने प्रारंभिक मान का 4 गुना हो जाए तब नया संवेग होगा ?

    (a) प्रारंभिक मान का 3 गुना

    (b) प्रारंभिक मान का चार गुना

    (c) प्रारंभिक मान का दुगना

    (d) अपरिवर्तित

    Ans – (c)


    Q.3 ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती हैं –

    (a) अनुप्रस्थ

    (b) अनुदैर्ध्य

    (c) विद्युत-चुंबकीय

    (d) उपयुक्त में से कोई नहीं

    Ans – (b)


    Q.4 1 माइक्रोन होता है –

    (a) 10-9 m

    (b) 10 -12 m

    (c) 10 -6 m

    (d) 10- 15 m

    Ans – (c)


    Q.5 वातावरण का वह क्षेत्र जिसमें ओजोन परत उपस्थित रहती है कहलाता है –

    (a) एक्सोस्फीयर

    (b) मीसीस्फीयर

    (c) ट्रोपोस्फीयर

    (d) स्ट्रैटोस्फीयर

    Ans – (d)


    Q.6 श्वास – छिद्र का उपयोग श्वास के लिए किसके द्वारा किया जाता है ?

    (a) मछली

    (b) तिलचट्टा

    (c) केचुआ

    (d) घेंघा

    Ans – (b)


    Q.7 किसकी कमी से रतौंधी होती है –

    (a) विटामिन A

    (b) विटामिन सी

    (c) विटामिन बी

    (d) विटामिन डी

    Ans – (a)


    Q.8 4.4g Co2 का NTP पर आयतन होगा –

    (a) 22.4L

    (b) 2.24 L

    (c) 224L

    (d) 44.8 L

    Ans – (b)


    Q.9 निम्न में से सबसे कमजोर (क्षीण) बल कौन सा है ?

    (a) गुरुत्वाकर्षण बल

    (b) विद्युत बल

    (c) न्यू क्लियर बल

    (d) चुंबकीय बल 

    Ans – (c)


    Q.10 सरल रेखा पर गतिशील किसी कण की स्थिति x समय के साथ संबंध x = 6t2 – 5t के अनुसार बदलती है, जहां x मीटर में, t सेकेण्ड में है । कण का प्रारंभिक वेग होगा–

    (a) 6 मीटर प्रति सेकंड

    (b) 5 मीटर प्रति सेकंड

    (c) -5 मीटर प्रति सेकंड

    (d) -6 मीटर प्रति सेकंड

    Ans – (c)

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies