डेली करेंट अफेयर्स 06 मई 2023
प्रश्न – हाल ही में कहाँ ‘रिवर सिटीज अलायंस ग्लोबल सेमीनार’ का आयोजन किया गया है ?
उत्तर – नई दिल्ली।
प्रश्न – किसे 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में मानद पाल्मे डी’ ओर से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – माइकल डगलस।
प्रश्न – हाल ही में ‘Wakefit’ के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – आयुष्मान खुराना
प्रश्न – विश्व का सबसे बड़ा ‘फ्रैंचाइज़ी शतरंज लीग’ हाल ही में कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर – दुबई।
प्रश्न – हाल ही में किसे फ्रांस के ‘बैस्टल डे परेड’ में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है ?
उत्तर – नरेंद्र मोदी।
प्रश्न – किसे हाल ही में ‘कोल इंडिया’ के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – पोलावरापु एम प्रसाद।
प्रश्न – हाल ही में किसने अपना पहला ‘इतालवी सीरी A खिताब’ जीता है ?
उत्तर – नेपाल।
प्रश्न – किस देश ने हाल ही में अपना खुद का ChatGPT गीगाचैट लांच किया है ?
उत्तर – रूस।
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘डिज़्नीलैंड’ के आधार पर ‘रामालैंड’ विकसित करने की योजना बनाई है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश।
प्रश्न – किस देश की सरकार ने ‘माशीन कैन सी 2023’ शिखर सम्मलेन शुरू किया है ?
उत्तर – UAE.
No comments:
Post a Comment