☑️ हिन्दी मुहावरे एवं उनके अर्थ
➤ टाँग अड़ाना
– बिना वजह हस्तक्षेप करना / बाधा डालना
➤ टस से मस न होना
– ज़रा भी न हिलना / अडिग रहना
➤ तिल का ताड़ बनाना
– छोटी सी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना
➤ तन–मन से लगना
– पूरी लगन से कार्य करना
➤ तबियत साफ़ हो जाना
– ज़बरदस्त पिटाई होना / डाँट खाना
➤ तलवे चाटना
– चापलूसी करना
➤ थाली का बैगन होना
– बार-बार पक्ष बदलना / निर्णय न ले पाना
➤ थोथा चना बाजे घना
– दिखावा करना / अज्ञानी व्यक्ति का शोर मचाना
➤ दम निकलना
– मर जाना / अत्यधिक थक जाना
➤ दाल में कुछ काला होना
– कुछ गड़बड़ होना / संदेहास्पद स्थिति होना
➤ दाँतों तले अंगुली दबाना
– आश्चर्यचकित हो जाना
➤ दिन-दूनी रात चौगुनी तरक्की
– तेज़ी से विकास होना
➤ दाँत काटी रोटी
– बहुत गहरा मित्र होना
➤ दिल पर पत्थर रखना
– मन मारकर काम करना / मजबूरी में सहना
➤ दिल लगाना
– प्रेम करना / किसी कार्य में ध्यान लगाना
अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें
