• 13.4.19

    GK Questions About Volcano: ज्‍वालामुखी से जुडी महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी प्रश्नोत्तरी


    GK Questions About Volcano: हेल्लो दोस्तों आज हम ज्‍वालामुखी पर्वतों से जुडी महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी प्रश्नोत्तरी साझा करने जा रहे हैं, जिससे आप ज्‍वालामुखी के विषय पर पूछे जाने समस्त इम्पोर्टेन्ट परीक्षा उपयोगी प्रश्नों को जान सकेंगे.  इसलिए दोस्तों आप सभी से निवेदन है कि इसे अच्छे से  पढें और याद कर लें आप सभी को आने वाले प्रतियोगी Exams के लिये ढेर सारी शुभकामनाऐं, तो चलिए शुरू करते हैं आज के टॉपिक की प्रश्नोत्तरी:-

    GK Questions About Volcano



    1. डाइक किसे कहते हैं – ज्‍वालामुखी निर्मित आन्‍तरिक स्‍थलाकृति को

    2. काल्‍डेरा किससे संबंधित है – ज्‍वालामुखी से

    3. ऐसा महाद्वीप जहाँ एक भी ज्‍वालामुखी नहीं है – ऑस्‍ट्रेलिया

    4. अग्नि वलय (Circle of Fire) क्या है – प्रशान्‍त परिमेखला

    5. लैकोलिथ किससे सम्‍बन्धित है – ज्‍वालामुखी से

    6. ‘पेले अश्रु’ (Pale’s Tear) की उत्‍पत्ति कब होती है – ज्‍वालामुखी उद्गार के समय

    7. ज्‍वालामुखी में जलवाष्‍प के अलावा कौन-कौन सी मुख्‍य गैसें पाईं जाती हैं – कार्बन डाइआक्‍साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन

    8. विश्‍व के अधिकांश सक्रिय ज्‍वालामुखी कहाँ पाए जाते हैं – नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में

    9. प्रशान्‍त महासागर चारों ओर मौजूद ज्‍वालामुखी की पेटी को क्‍या कहते hain – अग्नि श्रृंखला

    10. जो ज्‍वालामुखी लम्‍बे समय तक शान्‍त रहकर अचानक विस्‍फोट करते हैं क्‍या कहलाते हैं – सुसुप्‍त ज्‍वालामुखी


    11. ‘प्रकृति का सुरक्षा वाल्‍व’ किसे कहते हैं – ज्‍वालामुखी

    12. ज्‍वालामुखी में अक्सर क्या उद्गार होती रहती है – जाग्रत ज्‍वालामुखी

    13. क्रेटर तथा काल्‍डोरा स्‍थालाकृतियाँ सम्‍बन्धित हैं – ज्‍वालामुखी क्रिया

    14. ‘कोटोपैक्‍सी’ स्थित है – इक्‍वाडोर में

    15. सर्वाधिक ज्‍वालामुखी की सक्रियता पायी जाती है – जापान में

    16. विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्‍वालामुखी है – किलायू

    17. ज्‍वालाखण्‍डाश्‍मी (Pyroclastics)किसे कहते हैं – तप्‍त शैल के टुकडे और लावा

    18. पेले के बाल ( Pale’s hair) का सम्‍बन्‍ध कैसे ज्‍वालामुखी से है – हवाई तुल्‍य

    19. क्रेटर (ज्‍वालामुखी छिद्र) मुख्‍यत: किस प्रकार की आकृति वाले होते हैं – शंक्‍वाकार

    20. ज्‍वालामुखी उद्भेदन के समय कौन-सी गैस नहीं निकलती है – ऑक्‍सीजन

    21. संसार का सर्वाधिक ऊँचा सक्रिय ज्‍वालामुखी कौन-सा है – कोटोपैक्‍सी

    22. पृथ्‍वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल को क्या कहते हैं – मैग्‍मा

    23. विश्‍व का सबसे उुँचा ज्‍वालामुखी पर्वत कोटोपैक्‍सी कहाँ स्थित है – इक्‍वेडोर

    24. स्‍ट्राम्‍बोली (Strambili) ज्‍वालामुखी का क्या प्रकार है – जाग्रत ज्‍वालामुखी

    25. किस देश में मृत ज्‍वालामुखी किलिमंजारों स्थित है – तंजानिया


    26. किस देश में फ्यूजीयामा का ज्‍वालामुखी पर्वत स्थित है – जापान


    27. भूमध्‍य सागर का प्रकाश स्‍तम्‍भ (Light House of the Mediteraanean sea) कहे जाने वाले ज्‍वालामुखी का क्या नाम है – स्‍ट्राम्‍बोली


    28. फौसा मैग्‍ना क्या है – ज्‍वालामुखी29. एयर बस नाम का ज्‍वालामुखी कहाँ स्थित है – अंटार्कटिका महाद्वीप30. किस द्वीप पर माउण्‍ट एटना ज्‍वालामुखी स्थित है – सिसली


    31. किस देश में विसुवियस ज्‍वालामुखी स्थित है – इटली


    32. मौनालोआ किस प्रकार के ज्‍वालामुखी का उदाहरण है – प्रसुप्‍त ज्‍वालामुखी

    TAG of this post– Important GK Question about Volcano in Hindi , Jwalamukhi Related Questions , Volcano GK in Hindi , GK Questions on Volcanoes , Jwalamukhi se Sambandhit Question Answer, Jwalamukhi question and answer, short gk quiz about Volcano.

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies