मेजर ध्यानचंद के बाद हाकी के सबसे बड़े जादूगर माने जाने वाले बलबीर सिंह सीनियर का 96 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन(25 मई 2020)हो गया।
इनका जन्म 31 दिसंबर 1923 को हरीपुर खालसा, पंजाब में हुआ था।
उपलब्धियां-
बलवीर सिंह तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता रहे तथा आजाद भारत को पहली बार हॉकी चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया-
1948- लंदन ओलंपिक स्वर्ण पदक
1952 - हेलिसंकी ओलंपिक स्वर्ण पदक
1956 -मेलबर्न ओलंपिक स्वर्ण पदक
सम्मान-
1957 -पदम श्री सम्मान
2015- मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
इसके अतिरिक्त उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मानों से नवाजा गया था।
No comments:
Post a Comment