• Subject wise Online Test/Quiz

    👇Click Here to change language of Test

    26.5.20

    आर्या परियोजना

    आर्या परियोजना-
    यह भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की योजना है जिसे वर्ष 2015 में प्रारंभ किया गया है।
    ARYA- Attracting and Retaining youth in Agriculture

    प्रमुख उद्देश्य-
    ग्रामीण क्षेत्र (कुछ चयनित जिलों) के युवाओं को कृषि एवं कृषि संबद्ध गतिविधियों तथा सेवा क्षेत्र के उद्यमों से जोड़ना ताकि उन्हें रोजगार एवं स्थायी लाभ का साधन मिल सके।इस योजना के अंतर्गत ग्रमीण युवाओं को कृषि विपणन,प्रसंस्करण गतिविधियों की जानकारी तथा इसमें निवेश के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा।
    मुख्य अवयव-
    इस परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक राज्य के एक जिले का चयन किया जाएगा।
     उस जिले के 200-300 ग्रामीण युवााओं को  कृषि संबंधी गतिविधियों के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास हेतु चयनित किया जाएगा।
    ०  यह योजना प्रत्येक जिलेे  के कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा संचालित की जायेगी।
     इसके लिये कृषि विज्ञान केेंद्र कृषि विश्वविद्यालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से भी भागीदारी करेंगे।
    ० कृषि विज्ञान केंद्रों पर भी कुछ उद्यम ईकाईयां स्थापित की जाएगी ताकि युवाओं के प्रशिक्षण का वह माध्यम बन सके।

    मुख्य लाभ-
    1.सतत ग्रामीण विकास
    2.युवाओं को रोजगार
    3.नगरीय पलायन में कमी
    4.स्थानीय संसाधनों का कुशल उपयोग
    5.ग्रामीण आत्मनिर्भरता में वृद्धि
    6.उद्यमशीलता में वृद्धि
    7.कुटीर उधोगों का विकास




    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies