• 👇Click Here to change language of Test

    25.6.20

    महावीर स्वामी का जीवन परिचय

    महावीर स्वामी का जीवन परिचय -
    महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे तथा इनको जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक माना जाता है।
    बचपन का नाम -बर्धमान
    जन्म तिथि : 540 या 599 ईसा पूर्व
    जन्म स्थान -  वैशाली के कुंडग्राम (मुजफ्फरपुर-बिहार)
    पिता - सिद्धार्थ,जो ज्ञातृक कुल के प्रमुख थे
    माता - त्रिशला या प्रियकर्णी ,जो लिच्छवि वंश की थीं
    पत्नी - यशोदा 
    पुत्री - अनोज्जा या प्रियदर्शना 
    दामाद - जामालि
    गृहत्याग: 30 वर्ष की आयु में 
    तपकाल :12 वर्ष
    तपस्थल–जृम्भिक ग्राम (ऋजुपालिका नदी के किनारे) में साल वृक्ष के नीचे कैवल्य अर्थात सर्वोच्च ज्ञान की प्राप्ति 42 वर्ष की अवस्था में हुई।
    निर्वाण:468 ई०पू०/527 ई०पू० में 72 वर्ष की आयु में पावा में निर्वाण की प्राप्ति हुई।
    उपाधियां-दिगम्बर,जिन,अर्हत,केवलिन,महावीर तथा निर्ग्रन्थ

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies