• 5.6.20

    भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑनलाइन शिखर सम्मेलन

    भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑनलाइन शिखर सम्मेलन-
    ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन की मई 2020 में प्रस्तावित भारत यात्रा रद्द होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री के बीच ऑनलाइन शिखर सम्मेलन 4 जून 2020 को संपन्न हुआ जिसमें 7 महत्वपूर्ण समझौतों तथा दो घोषणाओं पर हस्ताक्षर किए गए।
    महत्वपूर्ण समझौते-
    1.प्रथम महत्वपूर्ण समझौता म्यूच्यूअल लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए किया गया जिसके अंतर्गत दोनों देश एक दूसरे के सैन्य ठिकानों एवं अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।
    2.साइबर और साइबर एनेबल्ड क्रिटिकल टेक्नोलॉजी सहयोग समझौता।
    3.रक्षा विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता।
    4.गवर्नेंस सुधार तथा लोक प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता। 
     5.व्यवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में सहयोग।
     6.जल स्रोत प्रबंधन के लिए सहयोग समझौता।
     7.माइनिंग और क्रिटिकल मिनरल्स की प्रोसेसिंग के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता।
     महत्वपूर्ण घोषणाएं-
    1.हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग पर बढ़ावा देने के लिए संयुक्त बयान जारी किया गया जिससे इस क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ेगा तथा स्थिरता के लिए नवीन प्रयास किए जाएंगे।
    2.समग्र रणनीतिक भागीदारी पर दोनों देशों के बीच संयुक्त बयान जारी किया गया। 
     इसके अतिरिक्त आतंकवाद से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बात की गई तथा ऑस्ट्रेलिया ने भारत की परमाणु आपूर्ति समूह (एनएसजी) की सदस्यता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नई दिल्ली की स्थाई सदस्यता के लिए भी समर्थन दिया,साथ ही दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय नागरिक परमाणु सहयोग जारी रखने और परमाणु अप्रसार के लिए वचनबद्धता दोहराई।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies