• 4.6.20

    SCIENCE QUIZ PART- 5: सामान्य विज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग-5


    SCIENCE QUIZ PART- 5: सामान्य विज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग-5

    SCIENCE QUIZ PART- 5: सामान्य विज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग-5

    • सामान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस होती है ?-- आर्गन के साथ मरकरी वेपर
    • वैज्ञानिक 'एडबर्ड जेनर ' किस रोग से सम्बन्धित हैं --- चेचक
    • मानव में गुर्दे का रोग किसके प्रदूषण से होता है? --- कैडमियम (06)
    • बी.सी.जी. का टीका निम्न में से किस बीमारी से बचाव के लिए लगाया जाता है? --- क्षय रोग
    • प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्रोत क्या है? --- जल
    • पौधे का कौन-सा भाग श्वसन क्रिया करता है ? -- पत्ती
    • कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ? — एसिटिलीन
    • वृक्षों की आयु किस प्रकार निर्धारित की जाती है? --- वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर
    • नेत्रदान में दाता की आँख का कौन- सा भाग उपयोग में लाया जाता है? -- कार्निया
    • साधारण मानव में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है? -- 46
    • मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है? --- फीमर (जांघ)
    • गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है --ऑक्सीटोसिन
    • मानव शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं? -- 12
    • किस द्रव के एकत्रित होने पर माँसपेशियाँ थकान का अनुभव करने लगती हैं ? --- लैक्टिक एसिड
    • स्तनधारियों में लाल रुधिर कणिकाओं का निर्माण कहाँ होता है? --- अस्थिमज्जा में
    • वाशिंग मशीन का कार्य किस सिद्धांत पर आधारित है? --- अपकेंद्रण
    • न्यून तापमानों (क्रायोजेनिक्स) का अनुप्रयोग होता है ? --अंतरिक्ष यात्रा , चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
    • द्रव बूँद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का कारण होता है? --- पृष्ठ तनाव
    • जब किसी झील की तली से उठकर वायु का बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार? --- बढ़ जाएगा
    • अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं , इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है?  -310
    • कैल्विन मात्रक में मानव शरीर का सामान्य तापमान है --- -हीलियम के एक परमाणु के
    • निर्वात में प्रकाश की चाल होती है? ---  299,792,458 मीटर प्रति सेकेण्ड या 3 लाख किमी/से. भी बोलते हैं.
    • एक परिशुद्ध घड़ी 3:00 बजे का समय दर्शा रही है. घण्टे की सूई के 135 डिग्री घूमने के बाद क्या समय होगा? --- 7 बजकर 30 मिनट
    • एक खगोलीय मात्रक की औसत दूरी है ? -- पृथ्वी और सूर्य के बीच की
    • जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है? -- रैखिक संवेग संरक्षण

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies