26 जुलाई 2020, करेंट अफेयर्स

                 26 जुलाई 2020, करेंट अफेयर्स

3-D प्रिंटेड एयरक्राफ्ट इंजन
1.  3-D प्रिंटेड एयरक्राफ्ट इंजन का परीक्षण रूस ने कजानबश विमानन केंद्र में किया।
2. यह एक गैस टरबाइन विमान इंजन है।
3. इस तकनीक के इस्तेमाल से मुख्य इंजन के अवयवों(एलिमेंट्स) के उत्पादन में लगने वाला समय लगभग 20 गुना कम तथा लागत लगभग 2 गुना कम हो जाएगी।

एसथ्रोस(ASTHROS) मिशन
1. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने वर्ष 2023 में अंटार्कटिका  से एसथ्रोस मिशन का शुभारंभ करने की घोषणा की है।
2. इस मिशन में एक फुटबाल स्टेडियम के आकार का बड़ा बैलून समतापमंडल(स्ट्रैटोस्फीयर) में भेजा जाएगा जिसमें एक टेलिस्कोप लगा होगा।
3. इस टेलिस्कोप इंफ्रारेड तरंगों का निरीक्षण किया जाएगा।
4. इस मिशन द्वारा मिल्कीवे आकाशगंगा में तारों के निर्माण की अनसुलझी पहेलियों का अध्ययन करना, दो प्रकार के नाइट्रोजन आयन का अध्ययन किया जाएगा।
5. ASTHROS - Astrophysics Stratospheric Telescope for High Spectral Resolution Observation as Sub millimetre wavelengths

एझिमाला-
1. केरल के एझिमाला में स्थित नौसेना अकादमी में 3 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया।
2. यह भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र है इसका जीवनकाल 25 वर्ष होगा।
3. "केरल राज्य इलेक्ट्रॉनिकस विकास निगम लिमिटेड" द्वारा इस संयंत्र को स्थापित किया गया है।

Covid-19 की स्वपरीक्षण प्रणाली-
 उत्तर प्रदेश द्वारा अपने सभी जिलों में कोरोना की जांच के लिए स्वपरीक्षण प्रणाली प्रारम्भ की जाएगी।

तुर्कमेनिस्तान:-
हाल ही में विश्व व्यापार संगठन(WTO) द्वारा तुर्कमेनिस्तान को आब्जर्वर देश का दर्जा प्रदान किया गया है।

इंस्टाक्लिक सेविंग अकाउंट
1. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा इस अकाउंट को लांच किया गया है।
2. इसके अंतर्गत 5 मिनट में आधार कार्ड या KYC द्वारा सेविंग बैंक अकाउंट ओपन किया जा सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post