• 22.10.20

    22 अक्टूबर 2020, करेंट अफेयर्स

                    22 अक्टूबर 2020, करेंट अफेयर्स

    केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज कानून लागू करने को मंजूरी
    1. केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पंचायती राज अधिनियम- 1989 को केंद्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में लागू करने को मंजूरी प्रदान कर दी गयी।
    2. अब जम्मू कश्मीर में भी त्रिस्‍तरीय पंचायती राज प्रणाली लागू हो जायेगी।
    3. इस निर्णय के बाद जिला विकास परिषद के सीधे चुनाव द्वारा जनप्रतिनिधी का चुनाव किया जायेगा।
    आईसीएआई और सीपीए पीएनजी के मध्य समझौता ज्ञापन को स्वीकृति
    1. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) और सर्टिफाइड प्रैक्टिसिंग एकाउंटेंट्स, पापुआ न्यू गिनी (CPA PNG) के मध्य हुए समझौता ज्ञापन को स्वीकृति प्रदान कर दी।
    2. इस समझौते का प्रमुख उद्देश्य पापुआ न्यू गिनी में क्षमता निर्माण और अकाउंटिंग, फाइनेंशियल तथा ऑडिट नॉलेज के आधार को सुदृढ़ करना है।
    3. इसके लिये पापुआ न्यू गिनी में तकनीकी कार्यक्रमों, सेमिनारों और सम्मेलनों का आयोजन और संचालन किया जाएगा।

    लाहौल स्पीति घाटी में हींग की खेती
    1. भारत में पहली बार हींग की खेती हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति घाटी के क्वारिंग गांव में की जा रही है।
    2. यहाँ यह खेती CSIR-IHBT(Council of Scientific & Industrial Research - Institute of Himalayan Bioresource, Palampur द्वारा यह खेती प्रारंभ की गई।
    3. अभी तक भारत में हींग की खेती नही होती थी तथा भारत में ईरान, अफगानिस्तान और उजबेकिस्तान से इसका आयात किया जाता है।  
    4. ईरान और अफगानिस्तान की पहाड़ियों के बीच सर्वाधिक हींग पाई जाती है।

    भारत के प्रथम हाई क्वालिटी खादी फैब्रिक फुटवियर
    1. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत के पहले हाई क्वालिटी खादी फैब्रिक फुटवियर का शुभारंभ किया।
    2. यह फुटवियर ऊन,रेशम व कपास से बनाये गए हैं जिन्हें खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने डिजाइन किया है।
    3. ई-पोर्टल के माध्यम से इनकी ऑनलाइन बिक्री की भी शुरुआत की गई है।

    मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क
    1. देश के पहले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला असम की बोंगाईगांव जिले में रखी गई।
    2. इस पार्क में रेलवे,जल तथा सड़क तीनों प्रकार की परिवहन सुविधाएं उपलब्ध रहेंगे।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies