• 9.2.22

    Super TET 2022 : ‘जीवन कौशल प्रबंधन’ के यह सवाल जो उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें


     Super TET Life Skill Management MCQ: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को अब यूपी टीईटी परीक्षा के बाद सुपर टेट यानी शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार है प्रदेश में 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहले ही घोषणा की जा चुकी है किंतु चुनावी माहौल के चलते आचार संहिता के कारण यह भर्ती प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के बाद ही होंगी ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा देने के लिए उत्सुक अभ्यर्थियों को अभी से परीक्षा की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए ऐसे अभ्यर्थी जो सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यहां दी गई जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है.



    यहां हम सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘जीवन कौशल प्रबंधन और अभिवृत्ति’ के सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में सहायक होंगे परीक्षा में इस टॉपिक से 10 सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए परीक्षा से पूर्व आपको इन सवालों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए.

    Read more:- SUPERTET 2022 Notes : जीवन कौशल Demo नोट्स elearningwithdurgesh-1.pdf

    परीक्षा के पैटर्न पर आधारित ‘जीवन कौशल’ के यह सवाल परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें—Life Skill Management Important Question Answer For Super TET Exam 2022
    Q. विद्यार्थियों को दिए जाने वाले परामर्श की सर्वाधिक उपयोगिता यह है कि –

    (a) उनमें ज्ञान बढ़ता है

    (b) उनका कौशल बढ़ता है

    (c) उनमें आत्मविश्वास की अभिवृद्धि होती है

    (d) वे दुनियादारी में सफल बन जाते हैं

    Ans – (c)


    Q. निर्देशन का अर्थ है –

    (a) क्षमता का विकास

    (b) व्यक्तित्व का विकास

    (c) संबंधों का प्रक्रम

    (d) विकास में सहायक प्रक्रम

    Ans – (d)


    Q. कक्षा शिक्षण की उन्नति के लिए समाप्त करना होगा –

    (a) निजी शिक्षण

    (b) निशुल्क शिक्षा

    (c) व्याख्या प्रणाली

    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans – (a)


    Q. प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक में निम्न में से किसे सबसे महत्वपूर्ण विशेषता माननी चाहिए ?

    (a) धैर्य और दृढ़ता

    (b) शिक्षण पद्धतियों और विषयों के ज्ञान में

    (c) अति मानक भाषा में पढ़ाने में दक्षता

    (d) पढाने की उत्सुकता

    Ans – (a)


    Read more:- विगत वर्षो में पूछे जा चुके ‘शिक्षण और जीवन कौशल’ के ये सवाल, अभी पढ़े 



    Q. शिक्षक को ज्ञान होना चाहिए –

    (a) अध्यापन विषय का

    (b) बाल मनोविज्ञान का

    (c) शिक्षा संहिता का

    (d) अध्यापन विषय एवं बाल मनोविज्ञान का

    Ans – (d)


    Q. जेसन और रिक्सयों के अनुसार निर्देशन के कार्य हैं –

    (a) तीन

    (b) पाँच

    (c) आठ

    (d) सात

    Ans – (c)


    Q. परामर्श का उद्देश्य है –

    (a) बच्चे को समझना

    (b) बच्चे की कमियों का कारण पता करना

    (c) बच्चे के समायोजन में सहायता प्रदान करना

    (d) उपयुक्त सभी

    Ans – (d)


    Q. शारीरिक दंड देना है –

    (a) उचित

    (b) बहुत ठिक

    (c) अनुचित

    (d) सही

    Ans – (c)


    Q. दंड से किस प्रकार की भावना उत्पन्न होती है –

    (a) दुःख की भावना

    (b) ग्लानि की भावना

    (c) क्रोध की भावना

    (d) उपयुक्त में से कोई नहीं

    Ans – (c)


    Q. “निदेशन व्यक्ति के दृष्टिकोण एवं उसके बाद के व्यवहार को प्रभावित करने के उद्देश्य से स्थापित गतिशील परस्पर संबंधों का एक प्रक्रम है” किसका कथन है –

    (a) गुण

    (b) जोन्स

    (c) क्रोव का

    (d) कोई नहीं

    Ans – (d)


    Q. प्रभावी नेतृत्व का गुण है –

    (a) शारीरिक गुण

    (b) आत्मविश्वास

    (c) सामाजिकता

    (d) उपयुक्त सभी

    Ans – (d)


    Q. शांति की स्थापना के लिए किस मूल्य की आवश्यकता है –

     

    (a) संवैधानिक मूल्यों की

    (b) मानवीय मूल्यों की

    (c) नैतिक मूल्यों की

    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

    Ans – (b) 

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies