• 3.2.23

    KVS PRT PEDAGOGY UNIT 1 MCQs | यूनिट 1 के महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्न

     


    KVS PRT PEDAGOGY UNIT 1 MCQs | यूनिट 1 के महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्न
    इस पोस्ट में KVS PRIMARY TEACHER (PRT) 2023 के शिक्षा शास्त्र एवं पेडागाजी के नए सिलेबस के अनुसार यूनिट 1 से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्नों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करा रहे हैं जो आपकी तैयारी में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।



    यूनिट -1 अधिगम कर्ता की समझ( Understanding the Learner)

    1. एक बालक में वृद्धि निम्नलिखित में से किससे संदर्भित है?

    (A) केवल व्यवहारात्मक परिवर्तन 

    (B) केवल ढाँचागत परिवर्तन

    (C) केवल शारीरिक परिवर्तन 

     (D) (B) और (C) दोनों

    2. एक बालक में परिवर्तन जो कार्य या चरित्र में मात्रात्मक परिवर्तन लाते हैं.......... हैं ।

    (A) शारीरिक.  (B) भौतिक

    (C) विकासात्मक (D) सांस्कृतिक

     3. इनमें से किस शब्द का अर्थ विशिष्टतम "जन्म के बाद" है?

    (A) जन्मपूर्व (B) जन्म पश्चात

    (C) प्रसूतपूर्व (D) नवजात

    4. एक बालक में प्रलाप कब दिखता है?

    (A) 3 माह (C) 9 माह

    (B) 6 माह (D) 12 माह 

    5. ऊंचाई और आकार के सन्दर्भ में एक परिवर्तन योग्य है-

    (A) वृद्धि (B) परिपक्वता

    (C) विकास परिपक्वता (D) उपर्युक्त सभी

    6. _________ के बीच बालक समान आकृतियों जैसे वर्गों, आयतों और समचतुर्भुज में सही-सही अंतर करने में सक्षम हो जाता है।

    (A) 6-7 वर्ष (C) 8-9 वर्ष

    (B) 7-8 वर्ष (D) 9-10 वर्ष

    7. किस आयु में एक बालक एक भाषा विकसित करने में सक्षम होता है, जो एक भाषा के उपयुक्त शब्दों और व्याकरण के सही सिद्धांतों को मिलाता है?

    (A) 2 वर्ष

    (B) 4 वर्ष

    (C) 6 वर्ष

    (D) 8 वर्ष

    8. संख्या, लंबाई, द्रव्यमान और भार की संक्रमिता ..की अवधि के दौरान होती है।

    (A) संवेदी प्रेरण

    (B) पूर्व परिचालन

    (C) ठोस परिचालन

    (D) औपचारिक परिचालन 

    9. वर्णमाला की पहचान_____ वर्ष की आयु में शुरू होती है।

    (A) 6

    (C) 3

    (B) 4

    (D) 5

    10. जब बच्चे खेल समूहों में भाग लेते हैं तब वे क्या सीखते हैं ?

    (A) प्रतिस्पर्द्धा

    (B) सहयोग

    (C) संघर्ष

    (D) ये सभी

    11. विकास को आकार देने वाले वातावरणिक घटकों में शामिल है-

    (A) संस्कृति

    (B) पोषण की गुणवत्ता

    (C) पढ़ाई की गुणवत्ता

    (D) ये सभी

    12. विकास के किस चरण में बहुत से हॉर्मोन संबंधी परिवर्तन होते हैं तथा अपनी पहचान की सक्रिय खोज पर बल होता है ?

    (A) किशोरावस्था

    (B) शैशवावस्था

    (C) प्रारम्भिक बाल्यावस्था 

    (D) माध्यमिक बाल्यावस्था

    13. किस अवधि के दौरान विचार अमूर्त और आदर्शवादी हो जाता है ?

    (A) शैशवावस्था (B) प्रारम्भिक बचपन 

    (C) मध्य बचपन (D) किशोरावस्था

    14. विकास की उस अवधि को क्या कहते हैं, जब आत्मसात मानकों पर प्रश्न उठाया जाता है और अक्सर परिवार की तुलना में साथियों की राय बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है ?

    (A) शैशवावस्था

    (B) आरम्भिक बाल्यावस्था

    (C) मध्य बाल्यावस्था

    (D) किशोरावस्था

    15. विकास की दिशा और क्रम हर बच्चे के लिए समान होता है, लेकिन हर बच्चा अपनी गति से विकसित होता है। यह बाल विकास के निम्नलिखित में से किस सिद्धांत को दर्शाता है ?

    (A) अनिरंतरता

    (B) रैखिकता

    (C) एकरूपता

    (D) पृथकता

    Answer key:- 

    1. (C) 6. (A) 2. (C) 3. (D) 4. (B) 5. (A) 7. (B) 8. (D) 9. (D) 10. (A) 11. (D) 12. (A) 13. (D) 14. (D) 15. (D)

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies