• 17.5.23

    16 मई करेंट अफेयर्स




    1. जहाजों पर मादक पदार्थों की तस्करी को लक्षित कर हिंद महासागर क्षेत्र को मादक दवाओं से मुक्त करने के उद्देश्य से भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ? समुद्रगुप्त

    2. केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 5 जून, 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस तक युवाओं को सशक्त बनाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने के
    उद्देश्य से कौन सा मोबाइल एप लॉन्च किया ? मेरी लाइफ


    3. संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों। के स्थानीयकरण को अपनाने वाला भारत का पहला शहर कौन बना ? भोपाल

    4. कामी शेरपा के बाद 26 वीं बार विश्व के सर्वोच्च माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले विश्व के दूसरे व्यक्ति कौन बने ? पसांग दावा शेरपा, नेपाल

    5. किस देश के लिंकोपिंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से दुनिया का पहला लकड़ी का ट्रांजिस्टर विकसित किया ? स्वीडन

    6. गुणवतापूर्ण मातृत्व देखभाल के लिए पूर्वी भारत के पहले कौशल संवर्धन केंद्र की शुरुआत कहाँ की गयी ? पटना

    7. मई 2023 में प्राकृतिक संसाधन प्रमुख वेदांता समूह की हिन्दुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में अत्यधिक सुरक्षा रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए कहाँ देश की पहली माइन रेस्क्यू टीम तैयार की
    गयी ? राजस्थान

    8. लंदन में ब्रिटिश पार्लियामेंट द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए किन्हें भारत गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया ? डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री)

    9. एक साल में टेस्ट क्रिकेट, वन डे इंटरनेशनल और आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
    कौन बने ? शुबमन गिल

    10. किस भारतीय निशानेबाज़ जोड़ी ने बाकू में आयोजित आईएसएसएफ कप राइफल /पिस्टल प्रतियोगिता 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में रूप से स्वर्ण पदक जीता ? सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस

    Q 2958. जाति आधारित भेदभावों पर पाबंदी लगाने का कानून पारित करनेवाला पहला अमेरिकी शहर कौन

    बना ? कैलिफोर्निया


    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies