Daily Current Affairs MCQs in Hindi | 17 May 2023
प्रश्न – हाल ही में वेदांता की नई ‘मुख्य वित्तीय अधिकारी’ कौन बनीं हैं ?
उत्तर – सोनल श्रीवास्तव।
प्रश्न – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय होमियोपैथिक सम्मलेन ‘होम्योकॉन 2023’ का उद्धघाटन किया है ?
उत्तर – उत्तराखंड।
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती है ?
उत्तर – हरियाणा।
प्रश्न – कृषि मंत्रालय ने हाल ही में कहाँ ‘जैविक नियंत्रण प्रयोगशाला’ का उद्धघाटन किया है ?
उत्तर – हैदराबाद।
प्रश्न – हाल ही में कौन UPSC के चैयरमेन पद की शपथ लेंगे ?
उत्तर – मनोज सोनी।
प्रश्न – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में डिजिटल सेवाओं के लिए ‘हिम डेटा पोर्टल’ लांच किया है ?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश।
प्रश्न – हाल ही ड्यूरोफ्लेक्स के नए ‘ब्रांड एम्बेस्डर’ कौन बने हैं ?
उत्तर – विराट कोहली।
प्रश्न – वाणिज्यिक मंत्रालय के सर्वेक्षण के अनुसार कौनसा देश हाल ही में भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है ?
उत्तर – नीदरलैंड।
प्रश्न – हाल ही में किसने IIT मद्रास AI अनुसंधान केंद्र में 01 मिलियन डॉलर का निवेश किया है ?
उत्तर – Google.
No comments:
Post a Comment