Daily Current Affairs MCQs in Hindi | 18 May 2023
प्रश्न – हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे CCI का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
उत्तर – रवनीत कौर।
प्रश्न – सबसे ज्यादा प्राप्त ‘GI Tags’ की लिस्ट में कौन दूसरे स्थान पर पहुंचा है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश।
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘स्वदेशी मसाला वितरण कार्यक्रम’ का उद्धघाटन किया है ?
उत्तर – त्रिपुरा।
प्रश्न – कहाँ हाल ही में 8वीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत का उद्धघाटन किया गया है ?
उत्तर – नई दिल्ली।
प्रश्न – हाल ही में कहाँ उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति मिली है ?
उत्तर – मिजोरम।
प्रश्न – किसे हाल ही में Paytm का CEO के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – भावेश गुप्ता।
प्रश्न – हाल ही में लुडोविट ओडोर ने किस देश के केयरटेकर प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला है ?
उत्तर – स्लोवाकिया।
प्रश्न – HPCL कहाँ 500 करोड़ रुपए की लागत से ‘एथेनॉल प्लांट’ स्थापित करेगा ?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश।
प्रश्न – हाल ही में किसने अपनी नई किताब ‘माई लाइफ इज डिज़ाइन’ लांच की है ?
उत्तर – गौरी खान।
प्रश्न – भारत और किस देश ने हाल ही में 50 स्टार्टअप एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया है ?
उत्तर – बांग्लादेश।
No comments:
Post a Comment