• Subject wise Online Test/Quiz

    5.5.23

    Daily Current Affairs MCQs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स 05 मई 2023


    Daily Current Affairs MCQs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स 05 मई 2023

    डेली करेंट अफेयर्स 05 मई 2023

    प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन रोजगार योजना शुरू की गई है ?

    उत्तर – उत्तराखंड।



    प्रश्न – USCIRF की रिपोर्ट ने हाल ही में किसे विशेष चिंता का देश घोषित किया है ?

    उत्तर – भारत।



    प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक कार्यों का एक नया निदेशालय बनाया है ?

    उत्तर – नागालैंड।



    प्रश्न – किसने हाल ही में भारतीय SMB का समर्थन करने के लिए दो नई पहल शुरू की है ?

    उत्तर – माइक्रोसॉफ्ट।



    प्रश्न – हाल ही में राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण में किस राज्य को ‘अभिनव’ राज्य का स्थान दिया गया है ?

    उत्तर – कर्नाटक।



    प्रश्न – भारत और किस देश ने हाल ही में विदेश कार्यालय परामर्श के 12वें दौर का आयोजन किया है ?

    उत्तर – मिस्र।



    प्रश्न – हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘विजाग ट्रैक पार्क’ की आधारशिला रखी है ?

    उत्तर – आंध्र प्रदेश।



    प्रश्न – किस राज्य सरकार ने हाल ही में ताड़ी निकलने वालों के लिए बीमा योजना शुरू की है ?

    उत्तर – तेलंगाना।



    प्रश्न – हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किस देश के लिए विशेष केंद्र की आधारशिला रखी है ?

    उत्तर – मालदीव।



    प्रश्न – भारतीय मूल के किस व्यक्ति को हाल ही में विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?

    उत्तर – अजय बंगा।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies