Daily Current Affairs MCQs in Hindi | 08 May 2023

              


Daily Current Affairs MCQs in Hindi | 08 May 2023

           डेली करेंट अफेयर्स 08 मई 2023

प्रश्न – हाल ही में भारत के स्टार जैवलिन एथलीट ‘नीरज चोपड़ा’ ने किस इवेंट में गोल्डन मैडल जीता है ?

उत्तर – दोहा डिमांड लीग।

प्रश्न – भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए हाल ही में कौनसा प्रोजेक्ट लांच किया गया है ?

उत्तर – प्रोजेक्ट संजय।

प्रश्न – हाल ही में किसने स्वास्थ्य क्षेत्र में IHD मंच का शुभारम्भ किया है ?

उत्तर – नारायण राणे।

प्रश्न – हाल ही में भारत और किस देश ने औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

उत्तर – इजराइल।

प्रश्न – RBI ने किसके साथ मिलकर हाल ही में ग्लोबल टेक कम्पटीशन ‘जी 20टेकस्प्रिंट’ की शुरुआत की है ?

उत्तर – बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट।

प्रश्न – हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ ‘बुलंद भारत अभ्यास’ आयोजित किया है ?

उत्तर – अरुणाचल प्रदेश।

प्रश्न – भारत और कौनसा देश हाल ही में आसान भुगतान के लिए रुपे और मीर कार्ड तलाशने में सहमत हुए हैं ?

उत्तर – रूस।

प्रश्न – हाल ही में बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफ़ान ‘साइक्लोन मोचा’ को किस देश के द्वारा नाम दिया गया है ?

उत्तर – यमन।

प्रश्न – किस कंपनी को हाल ही में भारत में टेलीकॉम लाइसेंस मिला है ?

उत्तर – ज़ूम।

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य में 2000 साल पुराने जल निकायों का पता चला है ?

उत्तर – मध्यप्रदेश।

Post a Comment

Previous Post Next Post