• 24.9.18

    Environmental study: पर्यावरण विषय के अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न जो बार-बार होते हैं परीक्षाओं में रिपीट

    हेलो दोस्तों कैसे हैं आज हम आपके लिए यूपीटीईटी सीटीईटी परीक्षाओं में बहुदा पूछे जाने वाले पर्यावरण विषय के अंतर्गत प्रश्नों को उनके उत्तर के साथ साझा कर रहे हैं विगत वर्षों में यह देखा गया है कि यह प्रश्न अधिक बार रिपीट हुए हैं इसलिए मित्रों इन प्रश्नों को आप एक बार अवश्य पढ़ ले जिससे यह दिए रिपीट होते हैं तो आप उनका उत्तर आसानी से दे सकें तो चलिए शुरू करते हैं आज की प्रश्नोत्तरी....

    1. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है?
    उतर. ग्रीन हाउस प्रभाव में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर आ तो जाती है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड गैस के घेरे के कारण वापस नहीं जा पाती है

    2. भोपाल गैस त्रासदी कब हुयी ?
    उतर. 3 दिसंबर 1984 को मिथाइल आइसोसाइनाइट गैस के रिसाव के कारण

    3. ‘ग्रीन’ पीस क्या है?
    उतर. पर्यावरण योजना

    4. भारत का पर्यावरण शिक्षा केन्द्र कहाँ स्थित है?
    उतर. अहमदाबाद ( गुजरात )

    5. विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?
    उतर. पांडा

    6. वन महोत्सव किसने प्रारम्भ किया था?
    उतर. के. एम. मुंशी

    7. ताजमहल के पीले पड़ने तथा उसके क्षरण होने के मुख्य कारण क्या है?
    उतर. अम्लीय वर्षा

    8. एन्वायरॉनमेंट एजुकेशन फॉर किडस यूएसए में कहाँ पर स्थित है?
    उतर. विस्कॉसिन

    9. फोटो कॉपी मशीन में कौन-सी गैस उत्पादित होती हैं?
    उतर. ओजोन

    10. वायुमण्डल में कौन-सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है?
    उतर. नाइट्रोजन 78%

    11. भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में हैं?
    उतर. मध्य प्रदेश

    12. भूतल पर CFC का प्रयोग कहां होता है?
    उतर. स्प्रेकैन डिस्पेन्सर, वातानुकूलकों, रेफ्रिजरेटरों, हेयर स्प्रे, शेविंग क्रीम, विविध सौन्दर्य प्रसाधनों आदि में

    13.  *संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण* *कार्यक्रम ( UNEP) का* मुख्यालय कहाँ है*?
    उतर.  *नैरोबी* *( केन्या )*

    14. ग्रीन हाउस प्रभाव का प्रत्यक्ष परिणाम क्या होगा?
    उतर. ग्लेशियर पिघलने लगेंगे

    15. भारत का कौनसा राज्य ‘टाइगर राज्य’ के रूप में जाना जाता है?
    उतर. मध्य प्रदेश

    16. चेरनोबिल परमाणु दुर्घटना कब हुयी किस देश मे हुई ?
    उतर. 26 अप्रैल को 1986" यूक्रेन

    17. पर्यावरण का रक्षा कवच किसे कहा जाता है?
    उतर. ओजोन परत

    18. सर्वाधिक जैवविविधता कहाँ पायी जाती है?
    उतर. ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट

    19. राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
    उतर. नागपुर ( महाराष्ट्र )

    20. चिपको आन्दोलन के पीछे मुख्य उददेश्य क्या
    उतर-बनो का संरक्षण

    21. कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड द्वारा कौनसा प्रदूषण होगा?
    उतर. वायु प्रदूषण

    22. सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है?
    उतर. CFC ( क्लोरोफ्लोरोकार्बन )

    23. परॉक्सीएसेटिल  नाइट्रेट (PAN) क्या है?
    उतर. वायु प्रदूषक

    24. इंदिरा गांधी वानिकी अकादमी कहाँ स्थित है?
    उतर. देहरादून

    25. विश्व का सबसे प्रदूषित नगर कौन-सा है?
    उतर. कानपुर

    26. जल प्रदूषण को मापने के लिए कौन-सा परीक्षण किया जाता है?
    उतर. बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड

    27. भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
    उतर. देहरादून में

    28. वायुमण्डल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है?
    उतर. पराबैंगनी किरणों से

    29. जलवायु परिवर्तन में किन गैसों की मुख्य भूमिका होती है?
    उतर. ग्रीन हाउस गैस

    30. भारतीय वन प्रबंध संस्थान कहाँ है?
    उतर. भोपाल में

    31. मानव द्वारा निर्मित उपग्रह कहाँ स्थापित होते हैं?
    उतर. ब्राह्म वायुमण्डल में

    32. भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ किसे कहा जाता हैं?
    उतर. सुन्दरलाल बहुगुणा

    33. ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ता है या घटता है?
    उतर. बढ़ जाता है

    34. ‘क्लोरोफ्लोरोकार्बन’ किन गैसों का संयुक्तरूप है?
    उतर. क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC)

    35. भारत सरकार द्वारा केन्द्र में ‘पर्यावरण विभाग’ की स्थापना किस वर्ष की गई?
    उतर. 1980 में

    36. ‘पर्यावरण का दुश्मन’ किस वृक्ष को कहा जाता है?
    उतर. यूकेलिप्टस ( सफेदा )

    37. देश का पारिस्थितिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कहां स्थित है?
    उतर. बंगलौर ( कर्नाटक )

    38. आकाश नीला किसके कारण दिखाई देता है?
    उतर. प्रकीर्णन के कारण

    39. बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड परीक्षा किस प्रदूषण को मापने के लिए की जाती है?
    उतर. जल प्रदूषण

    40. पौधे अपनी खाध निर्माण प्रक्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड ( CO2 ) गैस वायुमण्डल से लेते हैं और बदले में जीवधारियों को सांस लेने के लिए………..मुक्त करते हैं।
    उतर. ऑक्सीजन

    41. विश्व वन्यजीव संरक्षण कोष कहाँ पर स्थित हैं?
    उतर. सिवटजरलैण्ड

    42. भारत को कितने जैव भौगोलिक क्षेत्र मे विभाजित किया गया है ?
    उतर. 10

    43. ध्वनि प्रदूषण कितने डेसीबल से माना जाता है?
    उतर. 85 डेसीबल

    44. भारत मे जैव विविधता का द्वार किसे कहा जाता है ?
    उतर. पूर्वोत्तर के राज्यो को

    45. CNG की फुल फार्म क्या है?
    उतर. कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस

    46. सबसे प्राचीन काल से उगाया जाने वाला फल वृक्ष कौन-सा है?
    उतर. खजूर

    47. राष्ट्रीय वन नीति 1988 के अनुसार कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन होना अनिवार्य है?
    उतर. 33 प्रतिशत

    48. किस संघ शासित राज्य मे वनों का प्रतिशत सर्वाधिक है?
    उतर. लक्षद्वीप

    49. सफोकेशन क्या है?
    उतर. ऑक्सीजन की कमी का जीवों पर प्रभाव

    50. बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहाँ पर स्थित है?
    उतर. लखनऊ

    51-वन महोत्सव कब होता है
    उतर- जुलाई का प्रथम सप्ताह

    52-वन्य जीव सप्ताह कब मनाया जाता है ?
    उतर- 2 से 8 अक्टूबर

    53-मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
    उतर -10 दिसंबर

    54-विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
    उतर- 23 मार्च

    54- भारत मे जैव विविधता संरक्षण योजना कब शुरू हुयी?
    उतर-1991-92 मे

    55- विश्व की सर्वाधिक उंचाई पर कौन सा बाघ रिजर्व स्थित है?
    उतर- नमदफा बाघ रिजर्व (अरुणाचल प्रदेश)

    56-भारत का सबसे बड़ा बाघ रिजर्व है?
    उतर-नागार्जुन-सागर-श्रीसेलम (आंध्र प्रदेश)



    –----------------------------------------------------------- -------------

    💐 वायुमंडल 💐

    ••••••••••••••••••


    👉🏻1.वायुमंडल किसे कहते हैं ?

    ✅►-धरती के चारों ओर मौजूद गैसीय आवरण को वायुमंडल कहते हैं । वायुमंडल कई तरह के गैसों का मिश्रण है । गैसे के अलावे वायुमंडल में जलवाष्प तथा धूल-कण भी मौजूद हैं ।


    👉🏻3. वायुमंडल में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन है ?

    ✅►-78.07 प्रतिशत


    👉🏻4.वायुमंडल में कितना ऑर्गन है ?

    ✅►-0.93 प्रतिशत


    👉🏻5. वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?

    ✅►-0.03 प्रतिशत


    👉🏻6. वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण गैस कौन-सी है ?

    ✅►-कार्बन डाई ऑक्साइड


    👉🏻7. ऑक्सीजन गैस वायुमंडल में कितने किलोमीटर तक फैली है ?

    ✅►-64 किलोमीटर


    👉🏻8. किस गैस को जीवनदायिनी मानते हैं ?

    ✅►-ऑक्सीजन


    👉🏻9. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?

    ✅►-20.99 प्रतिशत


    👉🏻10. कौन-सी गैस के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते ?

    ✅►-ऑक्सीजन


    👉🏻11. वायुमंडल में नियॉन गैस की मात्रा क्या है ?

    ✅►-0.0018 प्रतिशत


    👉🏻12. हीलियम गैस की मात्रा कितनी है ?

    ✅►-0.0005 प्रतिशत


    👉🏻13. ओजोन गैस की मात्रा कितनी है ?

    ✅►-0.000001 प्रतिशत


    👉🏻14. वायुमंडल में सबसे कम मात्रा में पाई जाने वाली गैस क्या है ?

    ✅►-ओजोन


    👉🏻15. सूर्य के पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने वाली गैस का क्या नाम है ?

    ✅►-ओजोन


    👉🏻16. पृथ्वी के सतह से 20-50 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच कौन-सी गैस पाई जाती है ?

    ✅►-ओजोन


    👉🏻17. किन गैसों की वजह से ओजन की परत को क्षति पहुंच रही है ?

    ✅►-नाइट्रोजन ऑक्साइड और क्लोरोफ्लोरो कार्बन


    👉🏻18. वायुमंडल की सबसे नीचली परत का क्या नाम है ?

    ✅►-क्षोभमंडल


    👉🏻19. विषुवत रेखा पर क्षोभमंडल की ऊंचाई क्या है ?

    ✅►-16 किमी


    👉🏻20. ध्रुवों पर क्षोभमंडल कितनी ऊंचाई है ?

    ✅►-8 किमी


    👉🏻21. क्षोभमंडल में कितने मीटर की ऊंचाई के बाद 10C तापमान की कमी हो जाती है ?

    ✅►-प्रत्येक 165 मीटर


    👉🏻22. ऋतु तथा मौसम संबधी घटनाएं किस मंडल में होती हैं ?

    ✅►-क्षोभमंडल


    👉🏻23. क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है ?

    ✅►-संवहनमंडल


    👉🏻24. वायुमंडल की किस परत में हवाएं चला करती हैं ?

    ✅►-क्षोभमंडल


    👉🏻25. वायुमंडल का 97 प्रतिशत भाग कितने किलोमीटर की ऊंचाई तक पाया जाता है ?

    ✅►-29 किलोमीटर


    👉🏻26. वायुमंडल में क्षोभमंडल की सीमा खत्म होने बाद किस परत की सीमा शुरू होती है ?

    ✅►-समतापमंडल


    👉🏻27. समतापमंडल की परत कितने किलोमीटर तक फैली है ?

    ✅►-18-32 किलोमीटर


    👉🏻28. समतापमंडल के कितने किलोमीटर भाग में तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होता ?

    ✅►-20 किलोमीटर


    👉🏻29. वायुयान उड़ाने की आर्दश दशा वायुमंडल के किस परत में पाई जाती है ?

    ✅►-समतापमंडल


    👉🏻30. ध्रुवों पर वायुमंडल के किस परत की मोटाई सबसे अधिक होती है ?

    ✅►-समतापमंडल


    👉🏻31. मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड (मूलाभ मेघ) किसे कहते हैं ?

    ✅►-समतापमंडल में कभी-कभी विशेष प्रकार के मेघों का निर्माण होता है जिन्हें 

    मूलाभ मेघ (मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड) कहते हैं ।


    👉🏻32. धरातल से 32 से 60 किलोमीटर के बीच वायुमंडल की कौन-सी परत है ?

    ✅►-ओजोनमंडल


    👉🏻33. पृथ्वी का सुरक्षा कवच किसे कहते हैं ?

    ✅►-ओजोनमंडल


    👉🏻34. ओजोन परत की मोटाई मापने में कौन-सी ईकाई का प्रयोग किया जाता है ?

    ✅►-डाबसन ईकाई


    👉🏻35. वायुमंडल में किसकी ऊंचाई 60 किलोमीटर से 640 किलोमीटर तक होती है 

    ✅►-आयन मंडल


    👉🏻36. रेडियो तरंगे किस परत में पाई जाती हैं ?

    ✅►-आयन मंडल


    👉🏻37. टेलीफोन, रेडियो, टेलीविजन और रडार के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है ?

    ✅►-आयन मंडल


    👉🏻38. वायुमंडल में 640 किलोमीटर से ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है ?

    ✅►-बाह्या मंडल


    👉🏻39. बाह्यमंडल में किस गैस की प्रधानता होती है ?

    ✅►-हाइड्रोजन एवं हीलियम गैस


    👉🏻40. सूर्यातप क्या है ?

    ✅►-सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सौर विकिरण ऊर्जा को सूर्यातप कहते हैं । यह ऊर्जा लघु तरंगदैर्ध्य (SHORT WAVELENGTH) के रुप में सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचती है ।


    👉🏻41. वायुमंडल की बाहरी सीमा पर सूर्य से प्रति मिनट प्रति वर्ग सेमी. कितनी उष्मा मिलती है ?

    ✅►-प्रतिमिनट प्रति वर्गसेमी 1.94 कैलोरी उष्मा ।


    👉🏻42. एल्बिडो किसे कहते हैं ?

    ✅►-किसी भी सतह को प्राप्त होने वाली सूर्यातप की मात्रा और उसी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच के अनुपात को एल्बिडो कहते हैं ।


    👉🏻43. तापमान किसे कहते हैं ?

    ✅►-भूतल से करीब एक मीटर ऊपर स्थित वायु की गर्मी को उस स्थान का तापमान कहते हैं ।


    👉🏻44. दैनिक तापान्तर क्या है ?

    ✅►-किसी स्थान पर किसी एक दिन के अधिकतम या न्यूनतम तापमान के अंतर को वहां का दैनिक तापान्तर कहते हैं । ताप में आए इस अंतर को ताप परिसर कहते हैं ।


    👉🏻45. वार्षिक तापान्तर क्या है ?

    ✅►-जैसे दिन और रात के तापमान में अंतर होता है, उसी प्रकार ग्रीष्म तथा शीत ऋतु के तापमान में भी अंतर होता है । किसी स्थान के सबसे ठंडे महीने और सबसे गर्म महीने के मध्यमान तापमान को वार्षिक तापान्तर कहते हैं ।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies