देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई जिससे प्रत्येक परिवार के लिए बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके और गरीबों को वित्तीय साक्षरता, ऋण, बीमा, पेंशन आदि की सुविधा प्रदान की जा सके।
मुख्य विशेषताएं-
1. इस योजना के तहत खाता किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है।
2. इस योजना को दो चरणों में प्रारंभ किया गया था प्रथम चरण (15 अगस्त 2014- 14 अगस्त 2015) तथा द्वितीय चरण( 15 अगस्त 2015 -15 अगस्त 2018), परंतु अब यह योजना उसके बाद भी जारी रहेगी।
3. खाताधारक को खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होगी।
4. खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है ताकि वह आसानी से पैसा निकाल सकता है और खरीददारी भी कर सकता है।
5. ₹100000 का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है परंतु जो खाते 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए हैं उन पर दुर्घटना बीमा कवर एक लाख से बढ़ाकर ₹200000 कर दियाा गया है।
6. प्रारंभ में जहां बैंक कवरेज प्रत्येक परिवार के लिए किया गया था अब उसे बढ़ाकर प्रत्येेक वयस्क व्यक्ति तक कर दिया गया है।
7.किसी खाताधारक की मृत्यु होने पर उसे ₹30000 का जीवन बीमा प्रदान किया जाता है ।
प्रमुख लाभ-
1. खाताधारकोंं को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण की सुविधा।
2.छः महीने तक खाते के संतोषजनक परिचालन पर 10000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रति परिवार केवल एक खाते पर दी जाएगी।
3. ओवरड्राफ्ट की सुविधा जहां पहले 18-60 वर्ष तक के व्यक्तियोंं को दी जाती थी अब इसे संशोधित कर 18-65 वर्ष कर दिया गया है।
4. ग्रामीण क्षेत्र मेंं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा।
5. खाते के साथ निशुल्क मोबाइल बैंकिंग की सुविधा।
6. इससे बीमा तथा पेंशन उत्पादों को खरीदना आसान हुआ है।
7. सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के खाते मेंं पहुंचने से भ्रष्टाचार मेंं कमी।
चुनौतियां-
1. देश में साक्षरता की कमी की वजह से बैंकिंग,बीमा उत्पादों को खरीदने में कठिनाई।
2. बढ़ते साइबर अपराधोंं के कारण खातों से पैसे निकलने की समस्या।
3. बैंकिंंग इंफ्रा की कमी।
4. बैंकों मेंं व्याप्त प्रशासनिक भ्रष्टाचार।
इन सब के बावजूद जनधन खातों का महत्व इस बात से ही समझा जा सकता है कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान सरकार ने श्रमिकों ,गरीबों एवं अन्य प्रभावित लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए जनधन खातों का ही प्रयोग किया है।
No comments:
Post a Comment