• 31.8.20

    पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का निधन

                पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का निधन
    1. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज 31 अगस्त 2020 को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया वह सेना के दिल्ली स्थित आरआर अस्पताल में भर्ती थे, 
    2. मस्तिष्क में रक्त का थक्का जम जाने के कारण उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा वह कोरोना पॉजिटिव भी पाये गए थे।
    3. प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थे जो इस पद पर 2012 से 2017 के बीच रहे थे। राष्ट्रपति के चुनाव में इनके विपक्ष में पी. ए.संगमा थे जिन्हें हराकर यह राष्ट्रपति बने थे।
    4. अपने राजनीतिक कार्यकाल में वह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठतम सदस्य थे तथा उन्होंने विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री,वाणिज्य मंत्री, वित्त मंत्री आदि महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था।
    5. 1991 से 1996 के मध्य प्रणब मुखर्जी योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे थे।
    6. प्रणब मुखर्जी को वर्ष 2008 में पदम विभूषण तथा 26 जनवरी 2019 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
    7. वर्ष 1997 में प्रणब मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार प्रदान किया गया।
    8. वह कुल 5 बार राज्यसभा सदस्य तथा दो बार लोकसभा सदस्य रहे। वह वर्ष 2004 में पश्चिम बंगाल के जंगीपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे थे।
    9. प्रणब मुखर्जी ने "द कोलिएशन ईयर्स: 1996-2012" ,  "द ड्रमैटिक डैकेड: द इंदिरा गांधी इयर्स" तथा "द टर्बुलेंट इयर्स: 1980 -1996" नामक पुस्तकें भी लिखी थी।

    नोट:-  प्रणब मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले के मिराती गाँव में हुआ था।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies