• 24.1.22

    शिक्षक भर्ती एग्जाम: परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए पढ़ें पर्यावरण अध्ययन के संभावित सवाल

     

    परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए पढ़ें पर्यावरण अध्ययन के संभावित सवाल-MCQ on Environment 


    Q.1 मानवीय गतिविधियां ‘जो पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार है –

    (a) एरोसॉल कैन का उपयोग

    (b) वनों को जलाना

    (c) कृषि क्रियाकलाप

    (d) उपर्युक्त सभी

    Ans- (d)

    Q.2 विश्व पर्यावरण दिवस ‘कब मनाया जाता है ?

    (a) 5 जून

    (b) 2 दिसंबर

    (c) 16 सितंबर

    (d) 11 जुलाई

    Ans- (a)

    Q.3 एम .एस .स्वामीनाथन एक –

    (a) पारिस्थितिकी वैज्ञानिक थे

    (b) पत्रकार थे

    (c) कृषि वैज्ञानिक थे

    (d) पक्षी वैज्ञानिक थे

    Ans- (c)

    Q.4 आज हम मिर्ची के बिना भोजन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं |इससे व्यापारी हमारे देश में लाए थे –

    (a) दक्षिण अफ्रीका से

    (b) अफगानिस्तान से

    (c) इंग्लैंड से

    (d) दक्षिणी अमेरिका से

    Ans- (d)

    Q.5 नारियल डली हुई किसी भी करी के साथ उबला हुआ टैपिओका निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का प्रिय भोजन है ?

    (a) बिहार

    (b) तमिल नाडु

    (c) केरल

    (d) पश्चिम बंगाल

    Ans- (c)

    Q.6 नीचे दिए गए किस राज्य के ग्रामीण लोग अपने ढालू छत वाले लकड़ी के मकान मजबूत बांस के खंभों पर धरती से 3 से 3 .5 मीटर की ऊंचाई पर बनाते हैं ?

    (a) ओडिसा

    (b) राजस्थान

    (c ) लद्दाख

    (d) असम

    Ans – (d)

    Q.7 टूटता तारा ( उल्का ) है –

    (a) उल्काभ जोपृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही आग पकड़ लेता है

    (b) एक समान गति से चलने वाला तारा

    Advertisement

    (c) एक चमकता पिंड जो वायुमंडल में एक समान गति से चलता है

    (d) एक तारा जिसके एक सिरे पर पूछ होती है

    Ans – (a)

    Q.8 ई वी एस के मानचित्रण कौशल :

    (a) स्थानों की सापेक्ष स्थिति की समझ को विकसित करता है

    (b) लैंडस्केप खींचने की कौशल को विकसित करता है

    (c) पूर्वानुमान और गणना के कौशल को विकसित करता है

    (d) रिकॉर्डिंग कौशल को विकसित करता है

    Ans – (a)

    Q.9 ध्वनि प्रदूषण का मापन किस इकाई द्वारा किया जाता है ?

    (a) जूल

    (b) डेसिबल

    (c) न्यूटन

    (d) नैनो इकाई

    Ans – (b)

    Q.10 निम्न नदियों में से कौन – सीनदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?

    (a) ताप्ती

    (b) सुवर्णरेखा

    (c) नर्मदा

    (d) सिंधु

    Ans – (b)

    Q.11 मध्यप्रदेश में कौन – सा शहर झीलों का शहर कहलाता है ?

    (a) भोपाल

    (b) उज्जैन

    (c) इंदौर

    (d) ग्वालियर

    Ans – (a)

    Q.12 अंतरराष्ट्रीय ‘ओजोन दिवस ‘मनाया जाता है ?

    (a) 16 दिसंबर

    (b) 7 दिसंबर

    (c ) 30 मार्च

    ( d) 22 अप्रैल

    Ans – (a)

    Q.13 पारिस्थितिक तंत्र के तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं ?

    (a) रासायनिक चक्र

    (b) जैव – भू -रासायनिक चक्र

    (c) भूगर्भीय चक्र

    (d) भू -रासायनिक चक्र

    Ans – (b)

    Q.14 निम्नलिखित ईधनो में स कौन – सा न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?

    (a) डीजल

    (b) पेट्रोल

    (c) हाइड्रोजन

    (d) कोयला

    Ans – (c)

    Q.15 संकटग्रस्त जंतु दैत्याकार पान्डा पाया जाता है –

    (a) ऑस्ट्रेलिया में

    (b) भारत में

    (c ) चीन में

    ( d) ब्राजील में

    Ans – (c)

    Q.16 निम्नलिखित किस गैस के कारण भोपाल गैस त्रासदी हुई ?

    (a) क्लोरो -फ्लोरोकार्बन

    (b) कार्बन डाइऑक्साइड

    (c) नाइट्रस ऑक्साइड

    (d) मिथाइल आइसोसायनेट

    Ans – (d)

    Q.17 ई वी एस की एकीकृत प्रकृति सहायक है :

    (a) दी गई सूचनओ और विवरणों से सीखने में

    (b) पाठ्य चर्या के भार को कम करने और विशिष्ट प्रकरणों को पेश करने में

    (c) पाठ्यचर्या के भार को कम करने और शिक्षार्थियों को सार्थकता पूर्वक सीखने में

    (d) शिक्षार्थी केंद्रित उपागम का पालन करने और संकल्पनाओ की अधिक संख्या का परिचय देने में

    Ans – (c)

    Q.18 पृथ्वी गोल है ।वास्तव में पृथ्वी पर ऊपर – नीचे ‘कुछ नहीं होता .केवल सापेक्ष होता है ।हम भारत के लोग …. के लोगों के सापेक्ष उल्टे हो सकते हैं ।

    (a) लिबिया

    (b) अल्जीरिया

    (c) अर्जेंटीना

    (d) अलास्का (USA)

    Ans – (d)

    Q.19 किसी खाद्य श्रंखला में शाखा हरी होते है –

    (a) प्राथमिक उत्पादक

    (b) प्राथमिक उपभोक्ता

    (c) द्वितीयक उपभोक्ता

    (d) अपघटन कर्त्ता

    Ans – (b)

    Q.20 निम्नलिखित में से क्या ईवीएम में आकलन का एक व्यापक संकेतक नहीं है ?

    (a) अवधारणा मानचित्रण

    (b) सहयोग

    (c) न्याय के प्रति सरोकार

    (d) समानता के प्रति सरोकार

    Advertisement

    Ans – (a)

     

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies