• 20.1.22

    UPTET में संस्कृत साहित्य के 15 ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—अभी एक नजर दाल लें

     

    संस्कृत साहित्य के 15 ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Sanskrit Sahitya Expected MCQ for UPTET exam



    Q.1 कृष्णद्वैपायन के शिष्यो में कौन नही है?

    (a) पैल

    (b) वैशम्पायन

    (c) आरुणि

    (d) जैमिनि

    Ans- (c)



    Q.2 विकमोर्वशीयम् है?

    (a) त्रोटक

    (b) नाटिका

    (c) प्रकरण

    (d) भाण

    Ans- (a)

    Q.3 गद्यपद्यसमन्वित श्रव्यकाव्यस्य नाम –

    (a) नाटकम्

    (b) लघुकाव्यम्

    (c) चित्रकाव्यम्

    (d) चम्पूकाव्यम्

    Ans- (d)

    Q.4 वैराग्यशतकम् किस प्रकार की रचना है ?

    Advertisement

    (a) ऐतिहासिक

    (b) महाकाव्य

    (c) खंडकाव्य

    (d) व्याकरणग्रंथ

    Ans- (c)

    Q.5 मेघदूतम् में यक्ष के शापान्त में कितना समय शेष है –

    (a) तीन माह

    (b) चार माह

    (c) दो माह

    (d) एक सप्ताह

    Ans- (b)

    Q.6 मेघदूतम् का प्रधान रस है?

    (a) शृङ्‌गाररस

    (b) करुणरस

    (c) शांतरस

    (d) वीररस

    Ans- (a)

    Q.7 हर्षचरितम् में उच्छवास है-

    (a) 5

    (b) 7

    Advertisement

    (c) 8

    (d) 6

    Ans- (c)

    Q.8 विन्ध्याटवी का वर्णन प्राप्त होता है?

    (a) नलचम्पू में

    (b) कादम्बरीकथामुखम् में

    (c) मृच्छकटिकम् में

    (d) हर्षचरितम् में

    Ans- (b)

    Q.9 कर्पूरमञ्जरी किस भाषा में लिखित है ?

    (a) संस्कृत

    (b) पालि

    (c) प्राकृत

    (d) ईरानी

    Ans- (c)

    Q.10 साहित्य की विधाओं में से सर्वाधिक रमणीय विधा है –

    (a) महाकाव्य

    (b) गीतिकाव्य

    (c) कथा

    (d) नाटक

    Advertisement

    Ans- (d)

    Q.11 महाभारत पर आश्रित नाटक है –

    (a) रत्नावली

    (b) अभिज्ञानशाकुंतलम्

    (c) स्वप्नवासवदत्तम्

    (d) मालतीमाधवम्

    Ans- (b)

    Q.12 श्रीमद्भगवद्गीता के प्रथम अध्याय का नाम है –

    (a) अर्जुनविषादयोग

    (b) साङ्ख्ययोग

    (c) गुणत्रयविभागयोग

    (d) पुरुषोत्तमयोग

    Ans- (a)

    Q.13 “अर्थो हि कन्या परकीय एव कहाँ से लिया गया है

    (a) मेघदूतम्

    (b) मृच्छकटिकम्

    (c) अभिज्ञान शाकुन्तलम्

    (d) स्वप्नवासवदत्तम्

    Ans- ( c)

    Q.14 अभिज्ञानशाकुंतलम् में शापवृतान्त किस अङ्क में है?

    Advertisement

    (a) प्रथम

    (b) तृतीय

    (c) चतुर्थ

    (d) षष्ठ

    Ans- (c)

    Q.15 शोकः श्लोकत्वमागतः किसके लिए कहा गया है

    (a) सीता

    (b) भवभूति

    (c) वाल्मीकी

    (d) व्यास

    Ans- (c)

     

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies