• 4.2.22

    CTET 2021 Objection Question: सीटीईटी परीक्षा के विवादित प्रश्न, जिन पर मिल सकते हैं फ्री के नंबर

     

    CTET परीक्षा 2021-22 में पूछे गए इन सवालों पर है विवाद – CTET 2021-22 Objection Questions and there Answer

    Q. यदि आप भारत के मानचित्र पर कोलकाता (पश्चिम बंगाल की राजधानी) से चंडीगढ़ तक कोई सरल रेखा खीचे, तो कोलकाता के सापेक्ष चंडीगढ़ की दिशा होगी –

    (A) ठीक पूर्व

    (B) ठीक पश्चिम

    (C) उत्तर – पूर्व

    (D) उत्तर पश्चिम

    Ans-(D)

    Objection – इस प्रश्न का सही उत्तर (D) होगा जबकि Answer key में इसका सही जवाब (C) दिया गया है




    Q. मोहन ने कक्षा में बताया कि उसके पिताजी कुल्हड़ बनाते हैं चीजें हम जो बनाते हैं और करते हैं थीम के अंतर्गत आप विद्यार्थियों को चाय बनाने के कुल्हड बनाना सिखाना चाहते हैं, आप निम्नलिखित में से कौन सा संसाधन उपयोग करेंगे ?

    (A) सामुदायिक संसाधन

    (B) तकनीकी संसाधन

    (C) मीडिया संसाधन

    (D) प्राकृतिक संसाधन

    Ans-(D)

    Objection -इस प्रश्न का सही जवाब (D) है जबकि CBSE की Answer key में इसका जवाब (A) दिया गया है




    Q. श्रीमती मेहरा अपने छात्रों के परस्पर संबंधों /सामाजिक विशेषताओं / गुणों का विकास करना चाहती है वह अपनी पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में किस आकलन के साधन का उपयोग करें ?

    a. लिखित प्रश्न उत्तर

    b. चर्चा द्वारा

    c. सामूहिक क्रियाकलाप

    d. मौखिक प्रश्न उत्तर 

    (A) केवल b और c

    (B) a,b और c

    (C) केवल c और d

    (D) b,c और d

    Ans- (A)

    Objection –इस प्रश्न का सही उत्तर A होगा जबकि आंसर की में इसका जवाब D दिया गया है


    Q. Which part of speech is the underlined word in the following sentence?

    India is also cost competive to its peers in western countries.

    (A) adjective

    (B) adverb

    (C) pronoun

    (D) conjunction


    Ans-(?)

    objection- इस सवाल में underline word में कौन सा part of speech है यह पूछा गया है , लेकिन क्वेश्चन में किसी word को अंडरलाइन ही नहीं किया गया है


    Q. Read the following statement-

    A. Innisfree symbolises peace and tranquillity.

    B. the poet is very keen to go to Innisfree.

    (A) A is true and B is false

    (B) B is true and A is false

    (C) Both A and B are false

    (D) Both A and B are false

    Ans-(D)

    Objection- इस सवाल में दो ऑप्शन C और D Same दिए गए हैं लेकिन Answer key में इसका सही जवाब D दिया गया है

    Q. The classroom environment of progressive classroom will not have which of the following attitudes? निम्नलिखित में से कौन-सी अभिवृत्ति एक प्रगतिशील कक्षीय माहौल के अनुसार है ?

    (A) involvement of children in decision making /निर्णय निर्धारण में बच्चों की सहभागिता

    (B) creation of a fear- free learning environment /भयमुक्त अधिगम वातावरण की संरचना

    (C) assessing individual difference of learners /विद्यार्थियों की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का ध्यान रखना

    (D) maintaining external discipline by the teacher / अध्यापक द्वारा ब्राह् अनुशासन कायम रखना


    Objection– इस सवाल में इंग्लिश में Not दिया गया है जबकि हिंदी में इस सवाल में Not नही दिया गया है।इस सवाल में ट्रांसलेशन की मिस्टेक है

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies