UPTET Child Psychology: यदि आप UPTET देने जा रहे है? तो बाल मनोविज्ञान से जुड़े इन प्रश्नों को जरूर पढ़ लेवें

 

बाल मनोविज्ञान (CDP) के इन सवालो से करे UPTET Level 1 & 2 परीक्षा की पक्की तैयारी — UPTET Child Psychology MCQ


Q1. भारत में सूक्ष्म शिक्षण का कुल समय निर्धारित है?

(a) 30 मिनट

(b) 45 मिनट

(c) 36 मिनट

(d) 60 मिनट

Ans: (c)

Q2. रितिक विज्ञान व गणित में 80% अंक लाता है, लेकिन अन्य विषयों में फेल हो जाता है, बेड किस दिशा से बालक के अंतर्गत आएगा?

(a) पिछड़ा बालक

(b) सृजनात्मक बालक

(c) मंदबुद्धि बालक

(d) प्रतिभाशाली बालक

Ans: (a)

Q3. मनोविज्ञान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?

(a) अरस्तु ने

(b) विलियम जेम्स

(c) विलियम वुन्ट

(d) रूडोल्फ गोइक्ले ने

Ans: (d)

Q4.”प्रिंसिपल ऑफ साइकोलॉजीपुस्तक की रचना किसने की?

(a) मैक्डूगल

(b) विलियम जेम्स

(c) रूसो

(d) थार्नडाइक

Ans: (b)

Q5.”जेनेटिक ग्रामर थ्योरीभाषा विकास में किस से संबंधित है?

(a) वाइगोत्सकी

(b) चोम्स्की

(c) बेंजामिन व्हार्फ

(d) जोरोम ब्रूनर

Ans: (b)

Q6. मनोसामाजिक विकास के सिद्धांत का किशोरावस्था से संबंधित चरण है?

(a) परिश्रम बनाम हीनता

(b) विश्वास बनाम अविश्वास

(c) अंह पहचान बनाम भूमिका सभ्रांति

(d) उत्पादकता बनाम स्थिरता

Ans: (c)

Q7.  एक बालक की लंबाई 3 फुट थी, 2 वर्ष बाद उसकी लंबाई 4 फुट हो गई। बालक की लंबाई में होने वाले परिवर्तन को माना जाएगा?

(a) केबल अभिवृद्धि

(b) केवल विकास

(c) अभिवृद्धि और विकास

(d) शारीरिक विकास

Ans: (c)

Q8. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार अभिप्रेरणा के कितने स्त्रोत हैं?

(a)4

(b)2

(c)5

(d)3

Ans: (d)

Q9. व्यावहारिक बुद्धि को कहा जाता है?

(a) मूर्त बुद्धि

(b) अमूर्त बुद्धि

(c) संज्ञानात्मक योग्यता

(d) सामाजिक बुद्धि

Ans: (a)

Q10. किस अवस्था में बालक को में नई खोज करने की घूमने फिरने की प्रवृत्ति बहुत अधिक बढ़ जाती है?

(a) शैशवास्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) प्रौढ़ावस्था

Ans: (b)

Q11. रीना बहुत अच्छा नृत्य करती है। तथा राहुल बहुत अच्छा तैराक है। दोनों ने गार्डनर के सिद्धांत के अनुसार कौन सी बुद्धि निहित है?

(a) तार्किक बुद्धि

(b) स्थानिक बुद्धि

(c) शरीर-गतिक बुद्धि

(d) शाब्दिक बुद्धि

Ans: (c)

Q12. समावेशी शिक्षा –

(a) सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्मिलित करना।

(b) अत्य अल्प समूह में अध्यापक को सम्मिलित करना।

(c) सही दाखिल प्रक्रिया के लिए उत्साहित करना।

(d) कक्षा में विभिन्नता का प्रचार करना।

Ans: (d)

Q13. पियाजे मुख्यतः किस क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते हैं?

(a) भाषा विकास

(b) सामाजिक विकास

(c) संज्ञानात्मक विकास

(d) नैतिक विकास

Ans: (c)

Q14. एरिक्सन का विश्वास बनाम अविश्वास चरण किस दौरान होता है?

(a) मध्य बाल्यावस्था

(b) प्रारंभिक अवस्था

(c) शैशवास्था

(d) प्रारंभिक बाल्यावस्था

Ans: (c)

Q15. निम्नलिखित में से भाषा विकास का सिद्धांत नहीं है?

(a) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत

(b) अनुकरण का सिद्धांत

(c) परिपक्वता का सिद्धांत

(d) अनुबंधन का सिद्धांत

Ans: (a)

 -----------------------------------------------------------

Q1. अधिगम का कौन सा सिद्धांत व्यवहारवाद और समग्रवाद का अनोखा मिश्रण है?

(a) अन्तदृष्टि सिद्धांत

(b) उद्दीपक भिन्नता सिद्धान्त

(c) व्यवस्थित व्यवहार सिद्धान्त

(d) चिह्न पूर्णाकार सिद्धान्त

Ans:- (d)

Q2. क्रिया प्रसूत साहचर्य मुख्यता किस की भूमिका पर बल देता है?

(a) पुनर्बलन

(b) वातावरण

(c) शिक्षक

(d) अधिगन सामग्री

Ans:- (a)

Q3. समस्या समाधान स्थिति के बारे में संज्ञानवादी कहते हैं?

(a) यह चिंतन प्रक्रिया पर आधारित है

(b) यह प्रयास व त्रुटि पर आधारित है

(c) यह उद्दीपन प्रत्युत्तर अनुबंध है

(d) यह पुनर्बलन पर आधारित है

Ans:- (a)

Q4. अभ्यास के नियम द्वारा छात्रों में विकसित होती है ?

(a) अन्तदृष्टि

(b) बुद्धि

(c) कुशलता का विकास

(d) समस्या समाधान क्षमता

Ans:- (c)

Q5. छात्रों में सीखने की योग्यता निर्भर करती है?

(a) परिवार 

(b) संस्कृति

(c) समाजिकता

(d) व्यक्तिगत भिन्नता

Ans:- (d)

Q6. ” सीखना विकास की प्रक्रिया हैं कथन किसके द्वारा कहा गया है?

(a) सिम्पसन

(b) डॉ.मैके

(c) वुडवर्थ

(d) योकम

Ans:- (c)

Q7. निम्नलिखित में से कौन S – R अधिगम सिद्धांत से सम्बद्ध नहीं है?

(a) स्किनर

(b) थॉर्नडाइडक

(c) पावलॉव

(d) ब्रुनर

Ans:- (d)

Q8. एक प्रतियोगी छात्र रिक्तियां नहीं होते हुए भी कड़ी का साघन तैयारी करता है , यह सिद्धांत है?

(a) प्रबलन सिद्धान्त

(b) उद्दीपक अनुक्रिया

(c) अनुक्रिया उद्दीपक

(d) गेस्टाल्ट सिद्धान्त

Ans:- (c)

Q9. जे .पी . गिलफर्ड के अनुसार अधिगम है?

(a) अनुभव प्राप्त करना 

(b) व्यवहार में परिवर्तन

(c) ज्ञान का सर्जन

(d) सोच मे परिवर्तन

Ans:- (b)

Q10. गैने निम्न में से किससे सम्बन्धित है?

(a) अधिगम का मूल्यांकन

(b) अधिगम के सिद्धान्त

Advertisement

(c) अधिगम का प्रबन्धन

(d) अधिगम का श्रेणीक्रम

Ans:- (d)

Q11. “सीखने का वह मॉडल जो बच्चों की सृजनात्मकता को उत्प्रेरित करता है?

(a) प्रोग्रामिंग मॉडल

(b) रचनावादी मॉडल

(c) बैकिंग मॉडल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q12. S – O – R किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया?

(a) कोफ्का

(b) वाटसन

(c) वुडवर्थ

(d) कोहलर

Ans:- (c)

Q13. कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है?

(a) प्रभाव का नियम 

(b) तत्परता का निमम

(c) साहचर्य का नियम

(d) सादृश्यता का नियम

Ans:- (b)

Q14. जन्मजात प्रेरक नही है?

(a) नींद

(b) आदत

(c) प्यास

(d) भूख

Ans:- (b)

Q15. बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है , वह है?

(a) नकारात्मक प्रेरणा

(b) सकारात्मक प्रेरणा

(c) मनोदैहिक प्रेरणा

(d) सामाजिक प्रेरणा

Ans:- (b)

 

Post a Comment

Previous Post Next Post