• 18.1.22

    UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते है, जेंडर बेस्ड सवाल, यहाँ पढ़ें सम्भावित प्रश्न

     

    यूपीटेट परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल — Child Development and Pedagogy- Gender Based Questions for UPTET Level 1 & 2 Exam

     


     

    Q1. एक अच्छी पाठ्य पुस्तक ……………. से बचती है । A good textbook avoids ……………..

     

    (a) लैंगिक पूर्वाग्रह gender bias

     

    (b) लैंगिक संवेदनशीलता gender sensitivity

     

    (c) लैंगिक समानता Gender Equality

     

    (d) सामाजिक उत्तरदायित्व Social Responsibility

     

    Ans-(a)

     

    Q.2 राज्य स्तर की एक एकल गायन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को तैयार करते समय विद्यालय लड़कियों को वरीयता देता है ।यह दर्शाता है The school gives preference to girls while preparing students for a state level solo singing competition. This shows

     

    (a) वैश्विक प्रवृत्तियां Global trends

     

    (b) प्रयोजन आत्मक उपागम Subjective Approach to Purpose

     

    (c) लैंगिक पूर्वाग्रह gender bias

     

    (d) प्रगतिशील चिंतन Progressive Thinking

     

    Ans-(c)

     

    Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा समाज में लिंग समानता का मानदंड हो सकता है ? Which of the following can be the criterion of gender equality in society?

     

    (a) विद्यालय में पुरुष और महिला शिक्षकों की संख्या की तुलना Comparison of the number of male and female teachers in the school

     

    (b) कक्षा 12 में लड़कों और लड़कियों द्वारा समान संख्या में प्राप्त विशिष्ट योग्यता Distinctive ability obtained by an equal number of boys and girls in class 12

     

    (c) कक्षा 12 तक पहुंचने वाले लड़कों और लड़कियों की संख्या की तुलना Comparison of the number of boys and girls who reached class 12

     

    (d) कक्षा छात्राओं को विद्यालय से बाहर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति दी जाती है Class girls are allowed to participate in competitions organized outside the school

     

    Ans-( c)

     

    Q.4 लैंगिक संवेदनशीलता का विपरीत है Gender is the opposite of sensitivity

     

    (a) लैंगिक विश्लेषण Gender Analysis

     

    (b) लैंगिक अंधता gender blindness

     

    (c) लैंगिक असमानता Gender Inequality

     

    (d) लैंगिक समानता Gender Equality

     

    Ans-(b)

     

    Q.5 एक अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि 1970 से पहले प्रारंभिक कक्षाओं के लिए निर्मित अधिकांश पाठ्य पुस्तकों में स्त्री पात्रों की अपेक्षा पुरुष पात्रों से संबंधित कहानियां 4 गुना अधिक होती थी। यह दर्शाता है– A study has shown that before 1970 most of the textbooks produced for elementary classes had 4 times more stories involving male characters than female characters. It shows-

     

    (a) जेंडर पक्षपात gender bias

     

    (b) जेंडर पहचान gender identity

     

    (c) जेंडर समानता Gender Equality

     

    (d) जेंडर पूर्वाग्रह gender bias

     

    Ans-(a)

     

    Q.6 प्रायः यह माना जाता है कि आरती शारीरिक क्षमता में कमजोर होती हैं It is often believed that Aarti is weak in physical ability

     

    (a) लैंगिक रूढ़िवादिता Gender Stereotypes

     

    (b) लैंगिक भेदभाव gender discrimination

     

    (c) जेंडर भूमिका Gender Role

     

    (d) जेंडर समानता Gender Equality

     

    Ans-(a)

     

    Q.7 शिक्षक और विद्यार्थी किस प्रकार…………. जेंडर को करते हैं यह सीखने के वातावरण…… (How teachers and students handle…………. Gender this learning environment…………..)

     

    (a) व्याख्यायित ,पर कोई प्रभाव नहीं डालता explained, does not affect

     

    (b) निर्मित , पर प्रभाव डालता है created, affects

     

    (c) रूपांतरित ,को क्षुब्ध करता है transforms, upsets

     

    (d) परिभाषित ,को कम प्रभावी बनाता है makes defined, less effective

     

    Ans-(b)

     

    Q.8 …………कि अलावा निम्नलिखित श्रेणियों जेंडर को प्रभावित करती हैं । Apart from ………… the following categories affect gender.

     

    (a) जातीयता Ethnicity

     

    (b) धर्म religion

     

    (c) अभिक्षमता Aptitude

     

    (d) भाषा Language

     

    Ans-(a)

     

    Q.9 बच्चे…………….. को छोड़कर अन्य सभी के द्वारा लिंग भूमिकाएं ग्रहण करते हैं । Children assume gender roles through all others except ……………..

     

    (a) सामाजिकरण socialization

     

    (b) संस्कृति Culture

     

     

    (c) मीडिया Media

     

    (d) ट्यूशन Tuition

     

    Ans-(d)

     

    Q.10 सामाजिक भूमिकाओं के कारण न कि जीव वैज्ञानिक संपत्ति के कारण सौंपी गई विशेषता क्या कहलाती है ? What is the attribute assigned because of social roles and not because of biological property called?

     

    (a) जेंडर भूमिका अभिवृत्ति Gender Role Attitude

     

    (b) जेंडर भूमिका दबाव gender role pressure

     

    (c) जेंडर भूमिका रूढिबद्धता Gender Role Stereotypes

     

    (d) जेंडर भूमिका नैदानिकी Gender Role Diagnostics

     

    Ans-(c)

     

    Q.11 कक्षा में परिचर्चा के दौरान एक शिक्षक प्रायः लड़कियों की तुलना में लड़कों पर अधिक ध्यान देता है यह किसका उदाहरण है? During the discussion in class, a teacher usually pays more attention to boys than to girls, which is an example of this?

     

    (A) जेंडर पक्षपात Gender bias

     

    (B) जेंडर पहचान Gender Identity

     

    (C) जेंडर समरूपता Gender homogeneity

     

    (D) जेंडर संबद्धता Gender Affiliation

     

    Ans- (A)

     

    Q.12 जेंडर बेस्ड क्वेश्चंस पुरुष और महिला की भूमिकाओं का निर्धारण समाज करता है यह कथन बताता है कि– Gender-Based Questions Society determines the roles of men and women. This statement states that

     

    (A) लैंगिकता एवं अंतर्निहित अवतरण है sexuality and implicit descent

     

    (B) लैंगिकता एक अंतर्ज्ञानी अवतरण है Sexuality is an intuitive expression

     

    (C) लैंगिकता एक अनुवांशिक प्रतिभा है Sexuality is a genetic talent

     

    (D) लैंगिकता एक सामाजिक अवतरण है Sexuality is a social phenomenon

     

    Ans-(D)

     

    Q.13 समाज में विभिन्न लिंगों के लिए उपयुक्त मानी जाने वाली प्रारूपिक विशेषताओं के बारे में जन सामान्य की अवधारणाओं को क्या कहते हैं? What are the general’s concepts about the typical characteristics considered appropriate for different sexes in society?

     

    (A) जेंडर विभेदीकरण Gender Differentiation

     

    (B) जेंडर भूमिकाएं Gender Roles

     

    (C) जेंडर पहचान Gender Identity

     

    (D) जेंडर रूढ़िवादिता Gender Stereotypes

     

    Ans-(D)

     

    Q.14 खिलौने पहनावे की वस्तुएं घरेलू सामग्री या व्यवसाय एवं रंगों की को विशिष्ट लिंग के साथ संबंधित करना क्या प्रदर्शित करता है? What does the association of toys, clothing items, household items or occupations and colors with a specific gender represent?

     

    (A) जेंडर प्रसंगिकता Gender Relevance

     

    (B) जेंडर रूढ़िवादिता Gender Stereotypes

     

    (C) विकसित जेंडर पहचान developed gender identity

     

    (D) जेंडर सिद्धांत Gender Theory

     

    Ans-(B)

     

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies