• 19.8.20

    19 अगस्त 2020, करेंट अफेयर्स

                  19 अगस्त 2020, करेंट अफेयर्स
                  
    स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज
    1. स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज का शुभारंभ इलेक्‍ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने किया।
    2. यह चैलेंज स्वदेशी तथा आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ किया गया है। इसके तहत स्मार्ट डिवाइस के लिए हार्डवेयर का निर्माण करना सम्मिलित होगा।
    3. इसमें विभिन्न कंपनियां, इनोवेटर्स,स्टार्टअप्स तथा छात्र माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग करके विभिन्न प्रौद्योगिकी उत्पाद विकसित कर भागीदारी करेंगे।
    4. आईआईटी मद्रास और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग ने ओपन सोर्स आर्किटेक्चर का उपयोग करके क्रमशः शक्ति (32 बिट) और वीईजीए (64 बिट) नामक दो माइक्रोप्रोसेसर विकसित किए हैं।
    5. इस चैलेंज के तहत 25 विजेता टीमों को कुल 1 करोड़ का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
    अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट
    1. आईआईटी मद्रास को अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट-2020 में प्रथम स्थान मिला है।
    2. शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ द्वारा यह रैंकिंग जारी की जाती है,जिसकी शुरुआत पिछले वर्ष की गई थी।
    3. इस वर्ष राष्ट्रीय महत्व के 674 संस्थान,केंद्रीय विश्वविद्यालय,तकनीकी संस्थान आदि को इस रैंकिंग के लिए शामिल किया गया था।
    4. आईआईटी मद्रास को लगातार दूसरे वर्ष नवाचार श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
    5. इस रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को दूसरा तथा आईआईटी दिल्ली को स्थान प्राप्त हुआ।

    नोट:- नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF)- 2020 में भी आईआईटी मद्रास को प्रथम स्थान मिला था।

    अटल सुरंग
    1. पीर पंजाल श्रेणी में हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में लेह-मनाली राजमार्ग पर इस सुरंग का निर्माण किया जा रहा है।
    2. 8.8 किलोमीटर लंबी यह सुरंग 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे लंबी सुरंग होगी।
    3. सितंबर महीनेेे के अंत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किए जाने की संभावना है।

    देश का पहला हर्बल म्यूजियम
    1. उत्तराखंड का जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान(HRDI), गोपेश्वर(चमोली जिला) देश का पहला हर्बल म्यूजियम है।
    2. इस संस्थान ने हिमालय जड़ी बूटियों से 100 से अधिक हर्बल उत्पाद तैयार किए हैं जिससे लॉकडाउन के दौरान वापस आए प्रवासियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें हर्बल उद्यमी भी बनाया जा रहा है।
    3. इसके लिए पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली में तीन प्रशिक्षण केंद्र भी प्रारंभ किए गए हैं।

    वन सन,वन वर्ल्ड,वन ग्रिड(OSOWOG)
    1. वैश्विक स्तर पर सौर ऊर्जा की आपूर्ति 24×7 सुनिश्चित करने के लिए वन सन,वन वर्ल्ड,वन ग्रिड की परिकल्पना की गई थी।
    2. इसका आवाह्न भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 में दूसरे " वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेश सम्मेलन" के दौरान किया गया था।
    3. यह योजना 3 चरणों में प्रस्तावित है- 
       प्रथम चरण- मध्य पूर्व ,दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया के मध्य सौर ऊर्जा तंत्र को जोड़ने पर आधारित।
       द्वितीय चरण- यह एशियाई सौर ऊर्जा तंत्र को अफ्रीकी पावर पूल से जुड़ाव पर आधारित है।
       तृतीय चरण- यह वैश्विक सौर ऊर्जा पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण पर केंद्रित।
    4. "सूर्य कभी अस्त नहीं होता" की परिकल्पना पर यह योजना आधारित है।
       
    सत्यपाल मलिक
    1. सत्यपाल मलिक को मेघालय का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है वह तथागत राय का स्थान ग्रहण करेंगे।
    2. सत्यपाल मलिक अभी गोवा के राज्यपाल थे।

    अशोक लवासा
    1. इन्होंने एशियाई विकास बैंक का उपाध्यक्ष बनने के लिए निर्वाचन आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया है।
    2. जुलाई माह में अशोक लवासा को एशियाई विकास बैंक ने उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की थी।

    बुलडेक्स(Bulldex)
    1. यह भारत का पहला बुलियन इंडेक्स होगा जिसे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया(MCX) द्वारा लांच किया जाएगा।
    2. बुलडेक्स महंगी धातुओं सोना तथा चांदी अंडरलाइन के साथ लाट का साइज 50 का रहेगा।
    नोट:- MCX की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी और यह मुंबई में स्थित है।

    ब्रिक्स एंटी-ड्रग वर्किंग ग्रुप की बैठक
    1. ब्रिक्स एंटी-ड्रग वर्किंग ग्रुप की चौथी बैठक रूस की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
    2. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की गई जिसमें भारत, ब्राजील,रूस,चीन और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

    No comments:

    Post a Comment

    शिक्षक भर्ती नोट्स

    General Knowledge

    General Studies